बर्ड फ्लू ने कर दी बच्चों की गर्मी छुट्टी की छुट्टी, यूपी के सारे चिड़ियाघर एक सप्ताह के लिए बंद
कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के कारण जानवरों की मौत के बाद यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों को एक हफ्ते के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि 27 मई तक आम जनता के लिए बंद रखा जाएगा।

यूपी के कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से जानवरों की मौत के बाद अब योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन एवं जन्तु उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने यूपी के सभी चिड़ियाघरों को एक हफ्ते के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के मद्देनज़र पूरे प्रदेश के सभी प्राणि उद्यानों एवं इटावा लॉयन सफारी को आम जनता के लिए आगामी 27 मई तक बंद रखा जाएगा। यह निर्णय प्रदेश में एच-5 एविएन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) संक्रमण की आशंका को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लिया गया है।
डॉ. सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने इस संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी आवश्यक कदम प्राथमिकता से उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत सभी प्राणि उद्यानों और पक्षी विहारों को नियमित रूप से सेनेटाइज कराया जाएगा तथा सभी संरक्षित पशु-पक्षियों की जांच भी नियमित रूप से कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित कर्मचारियों को इस संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी और उन्हें पीपीई किट सहित आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इस संक्रमण के लोगों पर पड़ने वाले प्रभावों की गहन समीक्षा भी की जाएगी।
कानपुर चिड़ियाघर में शेर, मोर के बाद बतख की भी मौत
उधर, कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शेर और मोर की मौत के बाद रविवार को एक बतख की भी मौत हो गई है। बतख में बर्ड फ्लू के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (निषाद) भोपाल भेजा गया।
दरअस कानपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का संक्रमण गोरखपुर चिड़ियाघर से आए बीमार शेर पटौदी से फैला है। दरअसल शेर पटौदी की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन चौकन्ना हुआ था। इस बीच झील क्षेत्र में मोर मृत पाया गया। जांच में मोर भी बर्ड फ्लू संक्रमित निकला। अब बतख की मौत ने अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी।
इटावा लॉयन सफारी पार्क 27 तक बंद
गर्मियों की छुट्टियों के चक्कर में यदि आप इटावा लॉयन सफारी पार्क में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रुक जाइए। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अब लॉयन सफारी पार्क 27 मई तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। सफारी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विनय सिंह ने बताया कि इससे पहले सफारी पार्क को 14 से 20 मई तक के लिए बंद किया गया था। प्रधान वन संक्षरक के निर्देश पर बंदी की अवधि एक हफ्ते और बढ़ा दी गई है।