आइसक्रीम और पनीर के लिए नमूने
Kausambi News - कल्याणपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को छापेमारी की, जिसमें आइसक्रीम, पनीर और खोया के नमूने लिए गए। अधिकारियों ने दुकानदारों को मिलावट न करने की चेतावनी दी। शहाब उद्दीन सिद्दिकी ने विभिन्न...
कल्याणपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मंगलवार को छापेमारी कर आइसक्रीम व पनीर व खोया के नमूने लिये। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने मिलावट न करने की हिदायत भी दुकानदारों को दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दिकी ने मंगलवार को कल्याणपुर स्थित माही आइसक्रीम फैक्ट्री से एक नमूना लिया। इसके बाद जेके आइसक्रीम से चोकोबार का एक-एक नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा। अजरौली स्थित प्रदीप के यहां से पनीर और खोया में मिलावट की आशंका होने पर नमूना संग्रहीत करते हुए जांच के लिए भेजा। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले कारोबारियों को निर्देशित किया कि किसी भी कीमत पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं होनी चाहिए।
पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी से दुकानदारों में खलबली रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।