Bihar ASHA Workers Go on Five-Day Strike Demanding Increased Pay and Benefits 2 साल से लंबित मासिक मानदेय भुगतान करने में आनाकानी कर रही है सरकार, अब बर्दाश्त नहीं: अध्यक्ष, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBihar ASHA Workers Go on Five-Day Strike Demanding Increased Pay and Benefits

2 साल से लंबित मासिक मानदेय भुगतान करने में आनाकानी कर रही है सरकार, अब बर्दाश्त नहीं: अध्यक्ष

जमालपुर में बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) ने लंबित मांगों को लेकर पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल शुरू की है। आशा दीदियों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मासिक मानदेय वृद्धि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 21 May 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
2 साल से लंबित मासिक मानदेय भुगतान करने में आनाकानी कर रही है सरकार, अब बर्दाश्त नहीं: अध्यक्ष

जमालपुर। निज प्रतिनिधि लंबित सहित सात सूत्री मांगों को लेकर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोप गुट) के कार्यकर्ता मंगलवार से पांच दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर चली गयी है। आशा कार्यकर्ता संघ, जमालपुर प्रखंड की करीब 100 आशा दीदीयों ने मांगों को लेकर प्राथमिकी स्वास्थ्य जमालपुर परिसर में जहां सामूहिक हड़ताल पर बैठ गयी, वहीं प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी। आशा दीदियों की सामूहिक हड़ताल से जमालपुर प्रखंड के करीब दस पंचायतों में प्रसव, टीकाकरण, बंध्याकरण सहित अन्य कार्य ठप हो गये। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व संघ की अध्यक्ष रीता सिंह ने की। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष 2023 को करीब 32 दिवसीय हड़ताल के बाद सरकार एक हजार मासिक मानदेय भुगतान को राजी हुई थी।

मासिक मान्यदेय भुगतान राशि एक हजार से बढ़ाकर 2500 कर दिया गया। लेकिन आज दो साल बीत गया, लेकिन अबतक भुगतान नहीं किया गया। इसलिए सरकार की कथनी और करनी में अंतर के विरोध में पांच दिवसीय हड़ताल किया जा रहा है। सचिव शबनम ने कहा कि सरकार से बढ़ी हुई राशि के साथ दस हजार राशि अतिरिक्त मुहैया कराया जाय। वहीं बीते 6 माह का बकाया मानदेय भुगतान भी किया जाय। इसके अलावा बीते वर्ष का भी भुगतान हो। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता व फेसिलिट्रेट को 65 वर्ष में रिटायरमेंट हो तथा रिटायरमेंट पर 10 लाख रुपये भुगतान का प्रावधान रखा जाय। उन्होंने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकारें आपसी तालमेल बैठकर 21 हजार मानदेय भुगतान किया जाय। हेल्थ व वेलवेट सेंटर से जुड़ी आशाओं व फेसिलिट्रेट को देय राशि का भुगतान पोर्टल माध्यम से किया जाय सहित अन्य मांगें हैं। मौके पर रानी कुमारी, रीता, किरण कुमारी, सिंधू देवी, रुपम कुमारी, अनिता कुमारी, रेणू देवी, गुंजन देवी सहित अन्य मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।