meerut s snake case investigation completed in 33 days chargesheet of husband s murderer ravita and amardeep ready मेरठ का सांप कांड: 33 दिन में पूरी हुई जांच, पति की हत्यारोपी रविता और अमरदीप के खिलाफ चार्जशीट तैयार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmeerut s snake case investigation completed in 33 days chargesheet of husband s murderer ravita and amardeep ready

मेरठ का सांप कांड: 33 दिन में पूरी हुई जांच, पति की हत्यारोपी रविता और अमरदीप के खिलाफ चार्जशीट तैयार

खुलासा किया है कि रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित कश्यप की हत्या की और इसके बाद सांप से कटवाने का ड्रामा किया। यह दिखाने की साजिश थी कि सांप के काटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य के आधार पर पूरे केस का खुलासा किया गया।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठWed, 21 May 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ का सांप कांड: 33 दिन में पूरी हुई जांच, पति की हत्यारोपी रविता और अमरदीप के खिलाफ चार्जशीट तैयार

मेरठ के बहसूमा में हुए सांप कांड में पुलिस ने हत्यारोपी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप के खिलाफ चार्जशीट सीओ ऑफिस भेज दी है। चार्जशीट को बुधवार को कोर्ट भेजा जाएगा। पुलिस ने रिकार्ड 33 दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई की है। खुलासा किया है कि रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति अमित कश्यप की हत्या की और इसके बाद सांप से कटवाने का ड्रामा किया। यह दिखाने की साजिश थी कि सांप के काटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बाकी साक्ष्य के आधार पर पूरे केस का खुलासा किया गया। दोनों हत्यारोपी को अभी तक जमानत नहीं मिली है और जेल में बंद हैं।

बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव निवासी अमित कश्यप की 12 अप्रैल की रात घर के अंदर मौत हो गई थी। 13 अप्रैल की सुबह चारपाई पर अमित की लाश पड़ी थी और अमित की कमर के नीचे एक सांप फंसा था। हल्ला मच गया कि सांप के 10 बार काटने से मौत हुई है। परिजनों ने सपेरों को बुलाया और सांप पकड़वाया। अमित को डॉक्टर के पास लेकर दौड़े, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन अमित के शव को लेकर गुलावठी पहुंच गए जहां सांप काटने का उपचार किया जाता है। यहां बताया गया कि सांप के काटने से अमित की मौत नहीं हुई है। इसके बाद परिजनों ने अमित का पोस्टमार्टम कराने को पुलिस अधिकारियों से बात की। इसकी जानकारी पर अमित की पत्नी रविता ने विरोध किया, लेकिन परिजनों ने 13 अप्रैल को ही पोस्टमार्टम करा दिया। 16 अप्रैल को अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें मौत का कारण दम घुटने और गला दबाना बताया गया। सांप के काटने से मौत की पुष्टि नहीं की गई। इसके बाद पुलिस ने अमित की पत्नी रविता को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:फिट पाए गए पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश

प्रेमी के साथ मिलकर किया था पति का कत्ल

रविता से पूछताछ में पता लगा कि उसका प्रेम प्रसंग गांव निवासी अमरदीप से था। दोनों ने अमित की हत्या की प्लानिंग की थी। 12 अप्रैल की रात रविता और अमरदीप ने अमित की हत्या की। अमरदीप ने थैले में लाए सांप को अमित की कमर के नीचे दबा दिया। अमित के भाई मोनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।

दोनों सपेरों को सरकारी गवाह बना बयान दर्ज किए

जांच एसओ बहसूमा इंदु वर्मा को दी गई थी। केस में त्वरित तरीके से जांच आगे बढ़ाई गई। दोनों हत्यारोपी को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया। साक्ष्य संकलन शुरू किया गया। पुलिस ने दोनों सपेरों प्रीतमनाथ और कृष्णनाथ को सरकारी गवाह बनाकर बयान दर्ज किए, जिससे अमरदीप ने सांप खरीदा था। अमरदीप ने सपेरे से सांप खरीदा था। पुलिस ने इनके बयान दर्ज किए। पुलिस ने 19 मई को चार्जशीट दाखिल कर दी।

एसएसपी बोले

मेरठ के एसएसपी डॉ.विपिन ताड़ा बहसूमा पुलिस ने अमित हत्याकांड में रविता और अमरदीप के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली है और इसे सीओ मवाना कार्यालय भिजवाया है। चार्जशीट को एक-दो दिन में कोर्ट भिजवाया जाएगा। प्रयास किया जाएगा केस में जल्द ट्रायल शुरू कराया जाए।

दादी के पास रह रहे तीनों बच्चे

अमित की शादी रविता निवासी बगरा सैदपुर मुजफ्फरनगर के साथ 2017 में हुई थी। रविता के तीन बच्चे हुए। अमित की हत्या और रविता के जेल जाने के बाद तीनों बच्चे गांव में दादी मुनेश के पास रह रहे हैं। अमित का बड़ा भाई मोनू बच्चों की देखभाल करता है।

ये भी पढ़ें:‘मेडले पीआर’ क्या है? यूपी में पोस्टमार्टम और मेडिको लीगल रिपोर्ट का सिस्टम बदला

ये साक्ष्य रविता और अमरदीप के खिलाफ जुटाए

-अमित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने और दम घुटने से मौत की पुष्टि। सर्पदंश से मौत की पुष्टि नहीं हुई।

-रविता और अमरदीप की कॉल डिटेल, जिससे दोनों के बीच अवैध संबंधों और बातचीत की पुष्टि हुई है।

-हत्या वाली 12 अप्रैल की रात को अमरदीप की लोकेशन रविता के घर पर थी।

-अमरदीप ने जिन सपेरों से सांप खरीदा, उनके बयान लिए और पहचान कराई गई।

-अमरदीप और रविता के पुलिस के सामने दिए बयान को जांच रिपोर्ट में शामिल किया गया।

-अमित के परिजनों के बयान लिए, जिससे रविता और अमरदीप के अवैध संबंधों का खुलासा हुआ।

-पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर समेत बाकी टीम के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |