UKD Demands Investigation into Corruption in Yamkeshwar Development Projects यमकेश्वर में निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsUKD Demands Investigation into Corruption in Yamkeshwar Development Projects

यमकेश्वर में निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग

उत्तराखंड क्रांति दल ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। आरोप है कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है। ग्रामीणों की फर्जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 21 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
यमकेश्वर में निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग

उत्तराखंड क्रांति दल की एक बैठक में यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जांच कराने की मांग सीएम से की गई। आरोप लगाये गये कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। यमकेश्वर में आयोजित बैठक में यूकेडी के नेता व पूर्व केन्द्रीय संगठन मंत्री वीपी भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की मिलीभगत से यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व तानाशाही चरम पर है। कहा कि दुगड्डा ब्लॉक के अन्तर्गत अनुसूचित जाति ग्राम मोहनी अंकरी के ग्रामीणों की फर्जी एनओसी बनाकर उनके खेतों में सड़क बनायी जा रही है और उन लोगों को ही सड़क का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

ग्राम अंकरी वासियों ने उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग से इसकी शिकायत की जिस पर आयोग ने जिलाधिकारी पौड़ी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मगर उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष संतोष भट्ट, डबल सिंह रौथाण, उपेन्द्र बडोला, उपेन्द्र पयाल, आशीष रतूड़ी, आदित्य नेगी, आनंद भट्ट, अभिषेक नेगी, अमित उनियाल,भजन सिंह आदि मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।