फौरन लॉक कर लें अपना Aadhaar कार्ड, वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल; घर बैठे बनेगा काम How to lock your aadhaar card online to prevent frauds and misuse of you identification, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to lock your aadhaar card online to prevent frauds and misuse of you identification

फौरन लॉक कर लें अपना Aadhaar कार्ड, वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल; घर बैठे बनेगा काम

आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल ना हो, इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। यूजर्स को UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसे लॉक करने का विकल्प मिलता है। आइए इसका तरीका बताते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
फौरन लॉक कर लें अपना Aadhaar कार्ड, वरना हो सकता है गलत इस्तेमाल; घर बैठे बनेगा काम

डिजिटल दौर में सरकारी डॉक्यूमेंट्स की की सेफ्टी बहुत जरूरी हो गई है, खासकर आधार कार्ड की, जो भारत में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला पहचान पत्र है। आधार का इस्तेमाल बैंकिंग, सिम कार्ड, सब्सिडी, सरकारी योजनाओं और अन्य कई सरकारी सेवाओं में होता है। वहीं, अगर आपके आधार की जानकारी किसी गलत इंसान के हाथ लग जाए, तो उसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI (यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने एक खास फीचर दिया है और यूजर्स आधार लॉक कर सकते हैं। यह विकल्प आपको अपने आधार नंबर को अस्थाई तौर पर डिजिटल लॉक करने की अनुमति देता है, जिससे कोई और इसका इस्तेमाल ना कर सके।

ये भी पढ़ें:आपके Aadhaar कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ये है पता लगाने का तरीका

आधार को ऑनलाइन कैसे लॉक करें

स्टेप 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं

ब्राउजर में जाएं और UIDAI वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं।

स्टेप 2: ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाएं

यहां से ‘Lock/Unlock Aadhaar’ ऑप्शन चुनें।

स्टेप 3: आधार लॉक विकल्प चुनें

'Lock UID' टैब पर क्लिक करें और फिर ‘Proceed to Lock Aadhaar’ बटन दबाएं।

स्टेप 4: आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डालें

- अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरें।

- कैप्चा (security code) डालें।

- ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: OTP दर्ज करें

- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

- उसे स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में भरें और Lock Aadhaar पर क्लिक करें।

- अब आपका आधार नंबर सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:कहीं जमा मत करना Aadhaar कार्ड की फोटोकॉपी, नए ऐप से ऐसे होगा वेरिफिकेशन

आधार को अनलॉक कैसे करें?

अगर आपको कभी अपने आधार का इस्तेमाल करना हो (जैसे- eKYC, बैंकिंग वगैरह के लिए), तो आप इसे आसानी से अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए स्टेप्स वही रहेंगे। सबसे पहले UIDAI वेबसाइट पर जाएं, Unlock UID ऑप्शन चुनें, OTP एंटर करें और आधार अनलॉक हो जाएगा। बता जें, यह अस्थाई अनलॉक होगा और कुछ घंटों के लिए इसे यूज किया जा सकेगा।

वर्चुअल ID (VID) भी कर सकते हैं यूज

अगर आपने आधार को लॉक कर दिया है, फिर भी आप VID (Virtual ID) की मदद से अपने आधार का इस्तेमाल लिमिटेड तरीके से कर सकते हैं। यह एक 16 डिजिट्स की अस्थाई ID होती है, जो आधार नंबर की जगह इस्तेमाल की जा सकती है। इसे UIDAI वेबसाइट पर जाकर जेनरेट किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।