₹25 हजार से कम में मचेगी लूट, 120W चार्जिंग और 5500mAh बैटरी वाला 5G फोन
मिडरेंज प्राइस पर रियलमी का पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन Realme GT 6T 5G खास छूट पर खरीदने का मौका Amazon पर मिल रहा है। यह फोन नए Realme GT 7T 5G के मार्केट लॉन्च से पहले सस्ता हो गया है।
स्मार्टफोन मार्केट के मिडरेंज सेगमेंट में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिलती है और ग्राहकों को खास डिस्काउंट के बाद प्रीमियम फोन इसी सेगमेंट में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप परफॉर्मेंस फोकस्ड 5G फोन की तलाश में हैं तो 25 हजार रुपये से कम कीमत पर Realme GT 6T 5G बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है।

Realme GT 6T को नए Realme GT 7T लॉन्च से पहले खास छूट के साथ लिस्ट किया गया है और यह फोन खरीदते वक्त कुछ बैंक ऑफर्स का फायदा लिया जा सकता है। डिवाइस में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा और सबसे बड़े डुअल वेपर चैंबर के साथ पावरफुल कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा के साथ 6000nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
खास ऑफर्स पर खरीदें Realme फोन
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर लिमिटेड टाइम डील के चलते Realme GT 6T 5G को खास डिस्काउंट के बाद 24,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट और EMI लेनदेन की स्थिति में ग्राहकों को 2000 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। प्लेटफॉर्म 23,500 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दे रहा है।
बता दें, एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन दो कलर ऑप्शंस- फ्लुएड सिल्वर और मिराकल पर्पल में उपलब्ध है।
ऐसे हैं Realme GT 6T 5G के फीचर्स
रियलमी फोन में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जो 12GB तक RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी 5500mAh की है, जो 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।