केवल 9999 रुपये में Lenovo का लैपटॉप, सबसे धांसू है Flipkart का ये ऑफर
लेनोवो का क्रोमबुक मॉडल सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस को Flipkart से सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।

ज्यादातर लोगों को लगता है कि लैपटॉप खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी और कम बजट में लैपटॉप नहीं मिल सकते, हालांकि ऐसा नहीं है। आपको कॉम्पैक्ट साइज वाला ब्रैंडेड लैपटॉप अब केवल 9,999 रुपये कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर यह मौका Lenovo 100e Chromebook पर मिल रहा है।
इंटरनेट ब्राउज करने से लेकर बेसिक नोट्स लेने और टेक्स्ट फॉरमेटिंग जैसे काम अब यूजर्स Chromebook की मदद से आसानी से कर सकते है। ऐसे डिवाइसेज कॉम्पैक्ट और लाइटेवट होते हैं, साथ ही इनकी कीमत भी कम होती है। Lenovo का क्रोमबुक खास छूट के बाद 10 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर अतिरिक्त ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है।
सम्बंधित सुझाव
और लैपटॉप देखें

28% OFF

Lenovo LOQ (83DV007GIN) Laptop (Core I5 13th Gen/16 GB/512 GB SSD/Windows 11/6 GB)
Luna Grey
16 GB RAM
512 GB SSD

₹80990
₹112990खरीदिये

41% OFF

Asus Zenbook 14 UM3402YA KP741WS Laptop (AMD Octa Core Ryzen 7/16 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Jade Black
16 GB RAM
512 GB SSD

₹69990
₹118990खरीदिये

33% OFF

Asus VivoBook 16 X1605VA MB946WS Laptop (Core I9 13th Gen/16 GB/512 GB SSD/Windows 11)
Cool Silver
16 GB RAM
512 GB SSD

₹77990
₹116990खरीदिये
इन ऑफर्स के साथ खरीदें क्रोमबुक
लेनोवो के डिवाइस को खास डिस्काउंट के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर केवल 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके लिए Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा Axis Bank कार्ड्स से पेमेंट करने पर भी 10 प्रतिशत छूट मिल रही है।
अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने की स्थिति में भी 10 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। ग्राहकों को EMI लेनदेन पर अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ऐसे हैं Lenovo 100e Chromebook के स्पेसिफिकेशंस
लेनोवो लैपटॉप में 11.6 इंच का HD (1366x768) TN डिस्प्ले है, जो एंटी-ग्लेयर फिनिश के साथ आता है, जिससे लंबे वक्त तक पढ़ाई या ब्राउजिंग के दौरान आंखों पर कम जोर पड़ता है। MediaTek Kompanio 520 प्रोसेसर के साथ इसमें 4GB तक RAM और 32GB eMMC स्टोरेज मिलता है। इस Chromebook में Chrome OS प्री-इंस्टॉल्ड आता है, जो तेज बूट टाइम और Google Workspace टूल्स के साथ इंटीग्रेशन ऑफर करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो USB Type-A पोर्ट, एक USB Type-C पोर्ट (पावर डिलीवरी और डिस्प्ले आउटपुट के साथ), HDMI पोर्ट, और एक हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक शामिल हैं। डिवाइस का वजन लगभग 1.25 किलोग्राम है, जो इसे पोर्टेबल बनाता है, और इसकी बैटरी 42Wh की है, जो सामान्य यूजेस में लगभग 10 घंटे तक चल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।