BJP Leaders Celebrate Indian Army s Valor with Tiranga Yatra in Katkamsandi कटकमसांडी में आंपरेशन सिन्दूर की सफलता पर मनाया जश्न, निकाली गई तिरंगा यात्रा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsBJP Leaders Celebrate Indian Army s Valor with Tiranga Yatra in Katkamsandi

कटकमसांडी में आंपरेशन सिन्दूर की सफलता पर मनाया जश्न, निकाली गई तिरंगा यात्रा

कटकमसांडी में भाजपा नेताओं ने भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 21 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
कटकमसांडी में आंपरेशन सिन्दूर की सफलता पर मनाया जश्न, निकाली गई तिरंगा यात्रा

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए कटकमसांडी प्रखंड के भाजपा नेताओं ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न भी मनाया ।इस दौरान भाजपाइयों ने जय जवान का नारा लगाया । इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने को लेकर कटकमसांडी भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुर्गा मंदिर से बाजार तक तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को सलाम किया।इसके पहले पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदानियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि इतिहास में पहली बार परमाणु हथियार संपन्न देश के ऊपर ऐसी कार्रवाई की गई। पहली बार सिंधु जल समझौता तोड़ा गया। भारतीय वायु सेना के कार्रवाई से पाकिस्तान के लगभग प्रत्येक शहर के आतंकी ठिकानों और उनके एयर बेस को ध्वस्त किया गया। मौके पर जिला मंत्री रीतलाल यादव,महामंत्री अरविंद यादव,पूर्व मुखिया लीलो सिंह भोक्ता, पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शंभू पासवान,भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता विनोद अग्रवाल, कृपाल सिंह,दीपक यादव,दुर्जोय प्रसाद मनोज पांडेय,दिनेश्वर यादव,दामोदर यादव,लेखराज यादव,अजय टोप्पो,घनश्याम यादव, संतोष राणा,आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।