जोरदार बारिश से भरगामा बाजार की स्थिति नारकीय, आवाजाही में दिक्कत
भरगामा। निज संवाददाता गत शनिवार से लगातार हुई जोरदार बारिश से भरगामा बाजार की

भरगामा। निज संवाददाता गत शनिवार से लगातार हुई जोरदार बारिश से भरगामा बाजार की स्थिति नारकीय हो गयी है। खासकर बाजार से उत्तर महथावा बाजार जाने वाली सड़क पर मनोज मेडिकल हॉल के निकट भारी जलजमाव एवं कीचड़ हो गया है । इसके चलते भरगामा बाजार मे संध्या बेला मे लगने वाली हाट मे लोगों को काफी परेशानी हो रही है । यहां जलजमाव के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। वही दूसरी ओर भरगामा बाजार मुख्य चौराहा से महथावा बाजार सहित अन्य स्थानो पर जाने के लिए सड़कें निकली है। कही भी जाने के लिए लोगो को भरगामा होकर ही आना जाना पड़ता है।
इसलिए यहा हमेशा भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रहती है। पिछले तीन दिनो से लगातार हुई वर्षा के कारण मनोज मेडिकल हाल के समीप भरगामा -महथावा मुख्य सडक पर जलजमाव व कीचड से सड़क भर गई है। आरा मील तथा सोनार मोड मोड से पहले सडक पद इस कदर जलजमाव है कि बगल से पेदल गुजरना भी मुश्किल है। धूप होने के बाद जल जमाव वाले स्थान से सड़ांध की बू आती है। युवा नेता बबलु रजक, व्यवसाई बिजली मेहता , कुलो मेहता, राकेश रंजन परिहार, मुन्ना मेहता आदि ने जिला पदाधिकारी से समस्या के समाधान की माग की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।