आज से 661 बेसिक स्कूलों में होगा समर कैंप का आगाज
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में मंगलवार से अवकाश हो

महराजगंज, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में मंगलवार से अवकाश हो चुका है। अवकाश की अवधि में कक्षा छह से आठ तक के उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन बुधवार से शुरू हो जाएगा। मंगलवार को पर्यवेक्षणीय टीम ने बीएसए से मिलकर समर कैंप की गतिविधियों से अवगत कराया। बीएसए रिद्धी पांडेय ने समर कैंप में बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया। बीएसए रिद्धी पांडेय ने कहा कि समर कैंप का आयोजन 21 मई से 15 जून तक जनपद के कक्षा छह से आठ तक के 661 उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा।
इसमें बच्चों को खेल कूद के माध्यम से उनकी क्षमता का विकास किया जाएगा। खेल खेल में कुछ अलग करके सीखने का मौका मिलेगा। रचनात्मकता व सृजनात्मकता का विकास होगा। समर कैंप में बच्चों में खेलकूद,कला, विज्ञान, सांस्कृतिक गतिविधियों व सामुदायिक सहभागिता व आत्मविश्वास का विकास किया जाएगा। हर दिन तीन घंटे तक होगी गतिविधि बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि शासन के आदेश के मुताबिक प्रतिदिन समर कैंप का आयोजन अधिकतम तीन घंटे तक किया जाएगा। इसमें सुबह 7:30बजे से 10:30बजे तक ही समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों के साथ ही स्वप्रेरित शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप अवधि के लिए शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों को 6000 रूपये भी मानदेय के रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही गतिविधियों के लिए स्वप्रेरित स्नातक विद्यार्थियों, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक व स्वयं सेवी लोगों का भी सहयोग लिया जा सकता है। बच्चों के अभिभावकों से सहमति लेकर बच्चों व अभिभावकों को समर कैंप में बुलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।