दूसरे दिन 237 उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल
1400 में से 1049 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए 1600 मीटर दौड़ में 312 उम्मीदवार

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला में गृहरक्षकों के नामांकन/बहाली की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) स्थित स्टेडियम में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। वरीय जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1049 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। सुबह की 1600 मीटर क्वालीफाइंग दौड़ में कुल 312 उम्मीदवार सफल रहे। इसके बाद, इन्हीं 312 उम्मीदवारों की ऊंचाई और सीना की माप की गई, जिसमें से 20 उम्मीदवार निर्धारित मापदंड पूरे न कर पाने के कारण असफल घोषित किए गए। तीसरे चरण में ऊंची कूद (हाई जंप), लंबी कूद (लॉन्ग जंप) और गोला फेंक (शॉटपुट) के राउंड आयोजित किए गए।
इन तीनों स्पर्धाओं में कुल 292 उम्मीदवारों ने भाग लिया। इस चरण के बाद हुई चिकित्सीय परीक्षा में 55 उम्मीदवार अनफिट या असफल पाए गए। अंततः कुल 237 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए। बहाली प्रक्रिया का जायजा लेने और निरीक्षण करने के लिए स्वयं एसएसपी हृदय कांत भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कई अभ्यर्थियों की जांच और की गई तैयारियों का जायजा लिया। एसएसपी ने अभ्यर्थियों का मनोबल भी बढ़ाया, जिससे उनमें उत्साह देखने को मिला। आपको बता दें कि यह बहाली प्रक्रिया 17 मई से 14 जून तक चलेगी, जिसके तहत कुल 29731 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जाँच की जाएगी। इन सभी अभ्यर्थियों ने 666 रिक्त पदों के लिए आवेदन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।