Faridabad common people will get parking space license nagar nigam new plan फरीदाबाद में आम लोगों को मिलेगा पार्किंग स्थल का लाइसेंस,नगर निगम का प्लान समझिए, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsFaridabad common people will get parking space license nagar nigam new plan

फरीदाबाद में आम लोगों को मिलेगा पार्किंग स्थल का लाइसेंस,नगर निगम का प्लान समझिए

शहर में पार्किंग स्थलों की कमी से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन अब आम लोगों को पार्किंग स्थल के लिए लाइसेंस देने की योजना शुरू करने जा रहा है। जल्द ही नगर निगम प्रशासन लाइसेंस देने की प्रक्रिया का मसौदा जारी कर देगा।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 21 May 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में आम लोगों को मिलेगा पार्किंग स्थल का लाइसेंस,नगर निगम का प्लान समझिए

शहर में पार्किंग स्थलों की कमी से निपटने के लिए नगर निगम प्रशासन अब आम लोगों को पार्किंग स्थल के लिए लाइसेंस देने की योजना शुरू करने जा रहा है। जल्द ही नगर निगम प्रशासन लाइसेंस देने की प्रक्रिया का मसौदा जारी कर देगा।

शहर में पार्किंग स्थल की कमी के कारण शहर में सड़कों पर वाहन खड़े रहते हैं। बाजार और शहर के सार्वजनिक स्थलों के आस-पास भी पार्किंग की कमी के कारण वाहन जहां-तहां खड़े रहते हैं। इनके कारण ट्रैफिक की रफ्तार भी मंद पड़ जाती है। बल्लभगढ़, सेक्टर-12, एनआईटी इलाके में पार्किंग की समस्या है। यहां बाजार भी हैं। बाजारों में लोगों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल न होने से चालक वाहनों को बाजारों में ही खड़ा कर देते हैं। इससे जाम लगा रहता है।

अब निगम प्रशासन ने शहर में पार्किंग स्थलों की समस्या से निपटने के लिए निजी लोगों को पार्किंग के लिए लाइसेंस देने की योजना बनाई है। यदि किसी के पास जमीन है तो वह 10 हजार रुपये देकर निगम से पार्किंग स्थल का लाइसेंस ले सकता है।