Congress Remembers Rajiv Gandhi on Death Anniversary Honors His Contributions to Modern India पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आधुनिक भारत का मार्ग प्रशस्त किया, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsCongress Remembers Rajiv Gandhi on Death Anniversary Honors His Contributions to Modern India

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आधुनिक भारत का मार्ग प्रशस्त किया

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। निखिल ऐरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने तिलढुकरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 21 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आधुनिक भारत का मार्ग प्रशस्त किया

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उन्हें याद किया। बुधवार को जिले भर में हुए विभिन्न कायक्रमों के दौरान कांग्रेसियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री गांधी ने अपने निर्णयों से आधुनिक भारत का मार्ग प्रशस्त किया। उन्हें संवेदनशील व जनता को समर्पित नेता बताया। नगर के तिलढुकरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की पुण्यतिथि पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता थे। पंचायतों को मजबूत करने, कम्यूटर और संचार के क्षेत्र में क्रांति लाने का श्रेय उनको ही जाता है।

कहा कि आधुनिक भारत का सपना जो उन्होंने देखा वह आज पूर्ण हो रहा है।कहा कि उन्होंने देश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई। कहा कि आज के नेताओं और आने वाली पीढ़ी ने भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। यहां एनएसयूआई प्रदेश सचिव कार्तिक खर्कवाल, जिला उपाध्यक्ष जतिन वल्दिया, जिला सचिव आदि सौन, जतिन रावत, आदित्य कुमार, गौरव लोहिया, कृष्णा, मदन बोरा, आशीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।