Women Demand Increase in Honorarium and Support from Government in Dharchula भोजनमाताओं ने सरकार से 15हजार मानदेय मांगा, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsWomen Demand Increase in Honorarium and Support from Government in Dharchula

भोजनमाताओं ने सरकार से 15हजार मानदेय मांगा

पिथौरागढ़। धारचूला में भोजन माता संगठन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम मंजीत सिंह के माध्यम से मंगलवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ब्लॉक अध्यक

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 21 May 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
भोजनमाताओं ने सरकार से 15हजार मानदेय मांगा

धारचूला में भोजन माता संगठन ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम मंजीत सिंह के माध्यम से मंगलवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ब्लॉक अध्यक्ष माया थापा के नेतृत्व में महिलाएं तहसील मुख्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि लंबे समय से संगठन मानदेय वृद्धि की मांग उठा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है। कहा कि बढ़ती महंगाई के इस दौरान महिलाओं के लिए अल्प मानदेय के कारण परिवार का गुजारा करना चुनौती बन गया है। महिलाओं ने सरकार से मानदेय बढ़ाकर 15 हजार करने, प्रत्येक भोजनमाता का बीमा दस लाख करने, वर्ष भर का मानदेय की व्यवस्था व ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन के लिए उच्च गुणवत्ता की दो ड्रेस उपलब्ध कराने को कहा है।

ज्ञापन देने वालों में ममता देवी, कौशल्या देवी, दीपा देवी, बिंदू देवी, धाना देवी, शांति देवी, आशा देवी, सुशीला देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।