जाह्नवी कपूर का कान फेस्टिवल में डेब्यू, सिर पर पल्ला डाले लुक का बनारस से है कनेक्शन janhvi kapoor debut at cannes film festival in stunning lehenga corset with cape special connection with banaras, फैशन - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़फैशनjanhvi kapoor debut at cannes film festival in stunning lehenga corset with cape special connection with banaras

जाह्नवी कपूर का कान फेस्टिवल में डेब्यू, सिर पर पल्ला डाले लुक का बनारस से है कनेक्शन

Janhvi Kapoor At Cannes: कान फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर का डेब्यू भी हो गया। जहां वो अपने रेड कार्पेट के साथ ही दूसरे लुक में फैशनेबल दिख रही हैं। रेड कार्पेट पर पहुंची जाह्नवी के लहंगे का बनारस से खास कनेक्शन है।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
जाह्नवी कपूर का कान फेस्टिवल में डेब्यू, सिर पर पल्ला डाले लुक का बनारस से है कनेक्शन

जाह्नवी कपूर फिल्म होमबाउंड की टीम के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। जहां उनका फैशनेबल अंदाज फैंस को इंप्रेस कर रहा। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके लुक की जमकर तारीफ की है। वहीं सिर पर पल्ला डाले जाह्ववी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि मिस कपूर फिल्म की टीम के साथ कान पहुंची। जहां रेड कार्पेट के साथ ही बिफोर रेड कार्पेट लुक भी फैशनेबल दिख रहा है।

लांग मोजे और मिनी स्कर्ट वाला लुक

कान के रेड कार्पेट पर शिरकत करने से पहले जाह्नवी फोटोसेशन अटेंड करते दिखीं। जहां उन्होंने व्हाइट मिनी स्कर्ट और मैचिंग के क्रॉप टॉप के साथ चेकर्ड प्रिंट वाले शर्ट और ओवरसाइज ब्लूमर जैकेट को कैरी किया था। उनके इस लुक को फैशनेबल बनाने का काम लांग व्हाइट मोजे कर रहे थे। साथ में प्वाइंटेड ब्लैक पम्प्स फ्रांस के फैशन के साथ कंपीट करते दिखे। जाह्नवी का ये आउटफिट मियू मियू ब्रांड से लिया गया है।

कान फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर

लहंगे में रेड कार्पेट पर किया डेब्यू

वहीं, कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जाह्नवी ने लहंगा पहन डेब्यू किया। जिसका बनारस से खास कनेक्शन है।दरअसल, मिस कपूर का ये लहंगा बनारस से क्राफ्ट किया गया है। तरुण ताहिलियानी ने लहंगे की खास डिटेल शेयर किया है। टिश्यू थ्रेड से स्कर्ट और कॉर्सेट ब्लाउज को बनाया गया है। वहीं, लहंगे और ब्लाउज में बनीं रश्ड डिजाइन को हैंड क्रश्ड टेक्निक बनाया गया है। दुपट्टे के सिरे को बिल्कुल अथेंटिक लुक के लिए वैसे ही अनफिनिश्ड छोड़ा गया है। वहीं एक सिरे पर हैवी लटकन को ऐड किया गया है। जिसे जाह्नवी ने अपने हाथों पर फंसाया है।

जाह्नवी कपूर का कान लुक

लोगों ने बताया महारानी लुक

इस लहंगे के साथ जाह्नवी कपूर ने पर्ल्स की ज्वैलरी को कैरी किया। जिसमे कई लेयर के साथ पर्ल पेडेंट वाला नेकलेस भी शामिल है। वहीं आईज से लेकर लिप्स तक का मेकअप पूरे लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी दिख रहा था।

मोतियों वाला नेकलेस है खास

क्वीन वाले लुक में नजर आ रहीं जाह्नवी कपूर ने अपने फेवरेट ग्रैंडममा पर्ल एक्ससेसरीज को कैरी किया है। जो कि फेमस चोपार्ड हाउते ज्वैलरी कलेक्शन से लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।