फंगस लगे नाखूनों पर ऐसे करें पेडिक्योर, चमक उठेंगे पैर और नेल्स tips to do pedicure in fungus toes to treat them clean and remove tanning, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटीtips to do pedicure in fungus toes to treat them clean and remove tanning

फंगस लगे नाखूनों पर ऐसे करें पेडिक्योर, चमक उठेंगे पैर और नेल्स

Pedicure In Fungus Toes: फंगस की वजह से पैर के नाखून पीले और बदरंग से दिख रहे हैं। तो ऐसे पैरों को साफ कर, टैनिंग हटाने के साथ ही नाखूनों का पीलापन दूर करने के लिए गुनगुने पानी में इन चीजों को मिलाकर साफ करें।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
फंगस लगे नाखूनों पर ऐसे करें पेडिक्योर, चमक उठेंगे पैर और नेल्स

पैरों को साफ करने के लिए पेडिक्योर तो काफी सारी महिलाएं करती हैं। लेकिन इस दौरान वो पैर के पीले पड़ चुके नाखूनों पर ध्यान नहीं देती। दरअसल, ये पीले पड़ चुके नाखून फंगर की ओर इशारा करते हैं। अगर पैर के नाखूनों पर पीले रंग के धब्बे दिख रहे या नाखूनों का रंग बदरंग सा हो गया है तो इसका मतलब है कि फंगस लग रहा है। पैरों के इस फंगस से छुटकारा पाने के लिए पेडिक्योर करते वक्त इन चीजों को पानी में डालकर पैरों की सफाई करें। इससे नाखूनों को साफ, पीलापन हटाने के साथ पूरे पैरों को चमकाने में मदद मिलेगी।

जानें फंगस वाले नाखूनों पर कैसे घर में करें पेडिक्योर

पैर के नाखूनों में पीलापन दिख रहा या फंगस सा लग गया है तो पेडिक्योर करते वक्त इन चीजों को पानी में डाल दें। इससे पैर भी चमक जाएंगे और धीरे-धीरे फंगस भी दूर हो जाएगी धीरे-धीरे।

एक से दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर

एक चम्मच बेकिंग सोडा

एक नींबू का रस

बॉडी वॉश या शैंपू

सबसे पहले किसी बड़े टब में गुनगुना पानी भर लें। अब इसमे एक से दो चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डाल दें। साथ ही एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और साथ में नींबू का रस निचोड़ दें। अब पानी में इतनी सारी चीजों को डालने के बाद पैरों को डुबो दें। करीब दस से पंद्रह मिनट तक पैरों को डुबा रहने दें। इससे नाखूनों पर लगे फंगस को खत्म होने का मौका मिलेगा। पैरों को बाहर निकालकर कर थोड़ा बॉडी वॉश या शैंपू डालें और धीरे-धीरे ब्रश की मदद से रगड़ें। प्यूमिक स्टोन या ब्रश लेकर हल्के हाथ से रगड़ें। जिससे पैरों पर जमा गंदगी साफ हो सके।

नाखूनों की सफाई है जरूरी

पेडिक्योर के पहले नाखूनों की सफाई सबसे ज्यादा जरूरी होती है। पहले अपने सारे नाखूनों पर लगी नेलपॉलिश को हटा दें। साथ ही नाखूनों को ट्रिम कर लें। इससे गंदगी और फंगस आसानी से बाहर निकल जाएंगे और आसानी से साफ हो जाएंगे। तो अगली बार जब पेडिक्योर करने का मन हो तो इस टेक्निक से करें, सारे पैर क्लीन एंड ब्यूटीफुल हो जाएंगे। सबसे खास बात कि पैरों की टैनिंग भी बेकिंग सोडा की वजह से खत्म हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।