गर्मी की छुट्टियों में बच्चों से कराएं ये 5 काम, मजे-मजे में तेज होगा उनका दिमाग 5 summer vacations activities for kids to make them more intelligent, पेरेंटिंग टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़पेरेंट्स गाइड5 summer vacations activities for kids to make them more intelligent

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों से कराएं ये 5 काम, मजे-मजे में तेज होगा उनका दिमाग

गर्मियों की छुट्टियां मौज-मस्ती के लिए तो हैं ही लेकिन साथ ही बच्चों के इंटेलिजेंस को निखारने का एक परफेक्ट मौका भी है। कुछ खास एक्टिविटीज इसमें आपकी मदद कर सकती हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 01:16 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी की छुट्टियों में बच्चों से कराएं ये 5 काम, मजे-मजे में तेज होगा उनका दिमाग

गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली है। वहीं कुछ स्कूलों में तो छुट्टियां शुरू भी हो गई हैं और इसके साथ ही शुरू हो गई हैं बच्चों की मस्तियां। लेकिन गर्मी की छुट्टियाँ सिर्फ मौज-मस्ती, खेल-कूद और घूमने के लिए ही नहीं हैं, बल्कि ये टाइम बच्चों के दिमागी विकास और नई चीजें सिखाने का भी बेहतरीन मौका होता है। जब स्कूल की पढ़ाई से थोड़ी राहत मिलती है, तब बेस्ट मौका है जब पेरेंट्स अपने बच्चों के इंटेलिजेंस को मजेदार तरीकों से निखार सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि इन छुट्टियों में आपका बच्चा ना केवल कुछ नया सीखे, बल्कि उसकी सोचने-समझने की क्षमता भी विकसित हो तो यहां कुछ ऐसे शानदार आइडियाज दिए गए हैं, जो ना सिर्फ बच्चों के लिए दिलचस्प होंगे, बल्कि उन्हें मानसिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर भी बनाएंगे।

बच्चे को सिखाएं नई भाषा

इस गर्मी की छुट्टी में अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा कुछ स्पेशल करे तो उसे नई भाषाएं सीखने का मौका दें। इससे न केवल बच्चे का दिमाग विकसित होगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। नई भाषा सीखने से उनकी सोचने और समझने की क्षमता में सुधार आएगा। गर्मी की छुट्टियों में आप अपने बच्चे को अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, डच जैसी लैंग्वेज के साथ, कोई क्षेत्रीय भाषा भी सिखा सकते हैं। आजकल फ्री यूट्यूब चैनल, ऐप्स और ऑनलाइन कोर्स की मदद से यह काम बहुत ही आसान हो गया है। इससे बच्चों की वोकैबुलरी भी मजबूत होती है और भविष्य में उन्हें ग्लोबल लेवल पर बेहतर अवसर भी मिल सकते हैं।

बुक रीडिंग के लिए करें मोटिवेट

किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। बुक रीडिंग तो वैसे भी एक बहुत ही अच्छी हैबिट है। ऐसे में गर्मी की छुट्टियों में बच्चे को किताब पढ़ने के लिए मोटिवेट करें। अगर बच्चे को किताब पढ़ने की आदत लग जाए, तो यह आदत जीवन भर उनके साथ रहेगी। रोचक कहानियाँ, एजुकेशनल बुक्स, विज्ञान और इतिहास की किताबें पढ़ने से ना केवल बच्चे की नॉलेज बढ़ेगी, बल्कि उनकी इमैजिनेशन पावर भी स्ट्रांग होगी। इसलिए कोशिश करें कि बच्चे हर दिन कम से कम 30 मिनट किताब जरूर पढ़ें। इसके लिए लाइब्रेरी विजिट या बुक क्लब जॉइन करना भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

साइंस या आर्ट प्रोजेक्ट्स में इंवॉल्व करें

बच्चों में क्रिएटिव और थिंकिंग स्किल्स बढ़ाने के लिए उन्हें प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स में शामिल करें। इसके लिए उन्हें छोटे-मोटे साइंस एक्सपेरिमेंट्स, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए मोटिवेट करें। आप चाहें तो इसके लिए यूट्यूब वीडियो की हेल्प ले सकते है। इससे बच्चों की लॉजिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग और मोटर स्किल्स का विकास होता है। इसके अलावा इन प्रोजेक्ट्स को करने से बच्चे के अंदर टीमवर्क और पेशेंस की भावना इंप्रूव होगी। साथ ही बच्चे कुछ नया करने के लिए मोटिवेट होंगे।

म्यूजिक या डांस क्लासेज जॉइन कराएं

गर्मी की छुट्टियों में बच्चे पूरे दिन टीवी मोबाइल देखने में बिजी ना रहें और सिर्फ खेल-कूद में ही अपना समय न गंवाए। इससे बचने और उन्हें कुछ एक्स्ट्रा क्रिएटिव बनाने के लिए आप उन्हें म्यूजिक या डांस क्लासेज भी ज्वॉइन करा सकते हैं। इन एक्टिविटीज से बच्चों का स्ट्रेस लेवल कम होता है, जिससे वो खुद को बेहतर तरीके से रिप्रेजेंट करने में सक्षम होते हैं। अगर आपका बच्चा गाना गाने या डांस करने में रुचि रखता है, तो छुट्टियों में म्यूजिक या डांस क्लास जॉइन करवाना एक स्मार्ट कदम होगा। इससे उनकी कंसंट्रेशन पावर भी स्ट्रांग होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।