ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में जिला ताइक्वांडो संघ गौतम बुद्ध नगर ने 6वीं इंटर

ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में जिला ताइक्वांडो संघ गौतम बुद्ध नगर ने 6वीं इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर के विभिन्न स्कूल, एकेडमी और विश्वविद्यालय के करीब 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप का उद्घाटन विश्वविद्यालय के डॉ प्रमोद कुमार ने किया। खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों और भार वर्गों में मुकाबले किए। डॉ प्रमोद कुमार ने ताइक्वांडो के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सभी को सीखना चाहिए क्योंकि यह सेल्फ डिफेंस के लिए बेहद उपयोगी है और इससे हम अपनी सुरक्षा खुद कर सकते। शारदा विश्वविद्यालय से रिशांक अग्रवाल (खेल अधिकारी एवं आयोजन अध्यक्ष) ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना भी पैदा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।