221 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट
Prayagraj News - मालती मेमोरियल ट्रस्ट ने सीएसएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सहयोग से 221 छात्रों को टैबलेट वितरित किए। यह टैबलेट स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण योजना के तहत दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सांसद केशरी...
मालती मेमोरियल ट्रस्ट सीएसएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फैकल्टी ऑफ बी फार्मेसी व छत्रपति साहूजी महाराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी प्रयागराज की ओर से 221 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। यह टैबलेट स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण योजना के तहत प्रदान किया गया। साथ ही पॉलीटेक्निक के 12 छात्र-छात्राओं को टैबलेट बांटा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद व संस्थान की निदेशक केशरी देवी पटेल ने किया। सांसद ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी। इस मौके पर सचिव कुंवर दिनेश सिंह, प्राचार्य डॉ. अर्जुन सिंह, रजिस्ट्रार राजेश मिश्र, एचओडी डॉ. बृजराज सिंह, वित्त अधिकारी विजय घनश्याम सिंह, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।