पूर्व वीसी के कार्यकाल की जांच को आएगी शिक्षा समिति
मुजफ्फरपुर में, BRABU के पूर्व प्रभारी वीसी के कार्यकाल की जांच के लिए शिक्षा समिति 24 मई को विवि आएगी। समिति का नेतृत्व उपसभापति डॉ. रामवचन राय करेंगे। टीम प्रमोशन और वित्तीय कामकाज की जांच करेगी और...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पूर्व प्रभारी वीसी के कार्यकाल की जांच विधानमंडल की शिक्षा समिति करेगी। यह टीम 24 मई विवि आएगी। शिक्षा समिति का नेतृत्व बिहार विधान परिषद के उपसभापति डॉ. रामवचन राय करेंगे। टीम में तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलएसी प्रो. संजय सिंह के अलावा कई एमएलएसी शामिल हैं। टीम सुबह 11 बजे विवि पहुंचेगी और कुलपति के साथ बैठक करेगी। टीम पूर्व प्रभारी वीसी के समय हुए प्रमोशन व वित्तीय कामकाज की जांच करेगी। टीम विवि के अधिकारियों के साथ शिक्षकों संग भी बैठक करेगी और उनकी परेशानियों को जानेगी। इसके अलावा विवि में जो भी कामकाज हो रहे हैं उसकी रिपोर्ट शिक्षा समिति लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।