राज्य स्तरीय कुश्ती में अनुभव कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
Gorakhpur News - गोरखपुर के पहलवान अनुभव कुमार ने मुजफ्फरनगर में आयोजित सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में 60 किलो ग्रीको रोमन शैली में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पहले भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक जीता था। उनकी...

गोरखपुर, निज संवाददाता। मुजफ्फरनगर में 19 से 21 मई तक आयोजित सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के पहलवान अनुभव कुमार ने 60 किलो ग्रीको रोमन शैली में स्वर्ण पदक जीता है। अनुभव ने बीते दिनों बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी कांस्य पदक जीता था। अनुभव की उपलब्धि पर नरसा के महासचिव पंकज कुमार सिंह, कुश्ती सचिव जेपी सिंह, सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ‘आगू, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, पन्नेलाल यादव, रामाश्रय यादव, राकेश सिंह, जनार्दन सिंह यादव, माया शंकर शुक्ल, भोरिक, जितेंद्र सिंह, अमरनाथ यादव, ओम प्रकाश यादव, अवधेश, भगत आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।