Lawyers End Strike in Mohanlalganj After Assurance from SDM एसडीएम के आश्वासन पर वकीलों की हड़ताल खत्म, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLawyers End Strike in Mohanlalganj After Assurance from SDM

एसडीएम के आश्वासन पर वकीलों की हड़ताल खत्म

Lucknow News - मोहनलालगंज में अधिवक्ताओं की हड़ताल एसडीएम के आश्वासन के बाद खत्म हो गई है। उन्होंने बताया कि राजस्व परिषद की वेबसाइट न चलने से कोर्ट के आदेश खतौनी में दर्ज नहीं हो पा रहे थे। समस्या के समाधान का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
एसडीएम के आश्वासन पर वकीलों की हड़ताल खत्म

मोहनलालगंज। संवाददाता एसडीएम के आश्वासन पर एक सप्ताह से चल रही तहसील के अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हो गई है। गुरुवार से अधिवक्ता काम पर लौटेंगे। तहसीलबार अध्यक्ष कौशलेंद्रशुक्ला तथा महामंत्री राम लखन यादव ने बताया कि राजस्व परिषद की वेबसाइट न चलने के कारण विभिन्न कोर्ट के आदेश खतौनी में दर्ज नहीं हो पा रहे थे। इससे वादकारियों को दिक्कत हो रही थी। अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। बुधवार को बार एसोसिएशन की आमसभा बुलाई गई थी। इसमें पहुंचे एसडीएम अंकित शुक्ला ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इसी के साथ हड़ताल खत्म हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।