सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेस्ट है बादाम, चुटकियों में निखार पाने के लिए लगाएं इसका फेस पैक 4 Almond Face Pack you Must Try to get glow instantly, ब्यूटी टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़ब्यूटी4 Almond Face Pack you Must Try to get glow instantly

सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेस्ट है बादाम, चुटकियों में निखार पाने के लिए लगाएं इसका फेस पैक

बादाम को सेहत के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं। चुटकियों में निखार पाने के लिए आप बादाम का इस्तेमाल फेस पैक लगाकर कर सकते हैं। यहां देखिए 4 तरह से बादाम फेस पैक कैसे बनाएं-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
सेहत के साथ स्किन के लिए भी बेस्ट है बादाम, चुटकियों में निखार पाने के लिए लगाएं इसका फेस पैक

बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट जिसे खाकर आप खुद को कई बीमारियों से भी बचा सकते हैं। बादाम में प्रोटीन, हेल्दी फैट, फाइबर और विटामिन जैसे पोषक तत्व होते हैं। इसे खाकर दिल, दिमाग, हड्डियां, पाचन और स्किन को भी बहुत फायदा मिलता है। इससे स्किन को कई तरह के फायदे होते हैं। विटामिन ई से भरपूर बादाम का स्किन केयर में अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। चेहरे पर चुटकियों में निखार पाने के लिए आप बादाम से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1) ओट्स और बादाम पाउडर

सामग्री

1 चम्मच पिसा हुआ ओट्स

1 चम्मच बादाम पाउडर

1-2 चम्मच कच्चा दूध

कैसे बनाएं

तीनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में धीरे से मालिश करें। 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप इसमें बादाम पाउडर की जगह तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

2) मुल्तानी मिट्टी और बादाम पाउडर

सामग्री

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी

1-2 चम्मच बादाम पाउडर

4 चम्मच गुलाब जल

कैसे बनाएं

फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को एक साथ मिक्स करें। अगर कंसिस्टेंसी सही न मिले तो गुलाब जल जरूरत के मुताबिक डाल सकते हैं। जब चिकना पेस्ट तैयार हो जाए तो इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट तक रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक काफी अच्छा है।

3) बेसन और बादाम पाउडर

सामग्री

2 चम्मच बेसन

एक चुटकी हल्दी पाउडर

1 चम्मच बादाम पाउडर

पानी

कैसे बनाएं

इस फेस पैक को बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और चिकना पेस्ट तैयार करें। फिर पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।

4) नींबू का रस और बादाम पाउडर

सामग्री

1 बड़ा चम्मच शहद

2 बड़े चम्मच बादाम पाउडर आधा चम्मच नींबू का रस

कैसे बनाएं

तीनों चीजों को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें और फिर इस मिक्स को अपने साफ चेहरे पर लगाएं और धीरे से रगड़ें। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।

ये भी पढ़ें:हर महिला को पता होने चाहिए ये 5 मेकअप टिप्स, पार्लर जैसे लुक के लिए जरूर जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।