Health and Eye Checkup Camp Organized in Archa Barethi Village Chitrakoot गांवों में नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जनहितकारी, गरीबों को मिलता फायदा, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsHealth and Eye Checkup Camp Organized in Archa Barethi Village Chitrakoot

गांवों में नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जनहितकारी, गरीबों को मिलता फायदा

Chitrakoot News - चित्रकूट के अरछा बरेठी गांव में विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। हंस फाउंडेशन की टीम ने 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जबकि जानकीकुंड नेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटWed, 21 May 2025 09:01 AM
share Share
Follow Us on
गांवों में नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जनहितकारी, गरीबों को मिलता फायदा

चित्रकूट, संवाददाता। राजापुर तहसील क्षेत्र के अरछा बरेठी गांव में विकास पथ सेवा संस्थान की अगुवाई में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर दवाएं उपलब्ध कराईं। हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य टीम ने 150 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जबकि जानकीकुंड नेत्र चिकित्सालय की टीम ने 155 लोगों का नेत्र परीक्षण कर 73 जरूरतमंदों को चश्मे उपलब्ध कराए। विकास पथ सेवा संस्थान की ओर से लोगों को हाजमोला, च्यवनप्राश, फ्रूट जूस आदि स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए एसडीएम राजापुर रामऋषि रमन ने कहा कि गांवों में इस प्रकार के स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन न केवल जनहितकारी हैं, बल्कि यह समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। संस्थान के अध्यक्ष डा प्रभाकर सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से सतत विकास की नींव रखना है। कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी एवं सभासद शंकर प्रसाद यादव ने सभी का आभार जताया। शिविर में जानकीकुंड चिकित्सालय के डा पंकज गुप्ता, हंस फाउंडेशन की परियोजना समन्वयक राधा का विशेष सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।