Inspection of Gaushala in Mahwa Block by SDM and Development Block Officer एसडीएम, बीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशो की सुविधा परखी, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsInspection of Gaushala in Mahwa Block by SDM and Development Block Officer

एसडीएम, बीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशो की सुविधा परखी

Orai News - कालपी में एसडीएम सुशील कुमार सिंह और विकास खंड अधिकारी संदीप मिश्रा ने महेवा ब्लाक के ग्राम की गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी में गौवंश के संरक्षण के उपायों की समीक्षा की और प्रधान को उचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 21 May 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम, बीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशो की सुविधा परखी

कालपी। संवाददाता विकास खंड अधिकारी के साथ एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने कालपी के महेवा ब्लाक के ग्राम की गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। प्रधान तथा जिम्मेदार कर्मचारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिये निर्देश दिए। विकास खंड अधिकारी संदीप मिश्रा तथा एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित कुटरा गौ आश्रय स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने गर्मी में गौवंशो से बचाव के उपायो को देखा तथा पानी की टंकी,भूसा, चारा की हकीकत परखी। गौशाला में गौवंशो के संरक्षण के लिए पंचायत के कर्मचारियों की तैनाती की गई है। एसडीएम ने मौके पर मौजूद प्रधान राजू सिंह को निर्देश दिया के गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गौवंशी के लिए छाया के पुख्ता इंतजाम निरंतर रखें जाये ।साथ

ही हरे चारे की व्यवस्था की जाए तथा गौवंशो को शुद्ध पानी की व्यवस्था होनी आवश्यक है। ग्रामीणों तथा केयर टेकरो की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।