PNB ATM काटने को हरियाणा से उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंचा गैंग, यू-ट्यूब से सीखा तोड़ने का तरीका य 2 गिरफ्तार-1 फरार
आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, सिलेंडर, पेट्रोमैक्स, फर्जी नंबर प्लेट की कार और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एटीएम काटने का तरीका यू टयूब से सीखा था।

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पीएनबी एटीएम में चोरी करने के लिए हरियाणा से गैंग हरिद्वार पहुंचा था। पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यू-ट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखा था।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में सोमवार देररात करनाल से आए बदमाशों ने गैस कटर से पीएनबी के एटीएम को काटकर लूटने की कोशिश की। एटीएम में करीब 25 लाख रुपये मौजूद थे। गश्त पर निकली पुलिस टीम की सतर्कता से वारदात टल गई। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा साथी फरार हो गया।
आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, सिलेंडर, पेट्रोमैक्स, फर्जी नंबर प्लेट की कार और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एटीएम काटने का तरीका यू टयूब से सीखा था। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार आधी रात करीब ढाई बजे कनखल पुलिस की टीम गश्त पर थी।
टीम जब देश रक्षक से दादूबाग की तरफ जा रही थी तो पीएनबी के जगजीतपुर शाखा के एटीएम के पास से एक युवक भागता दिखा। शक होने पर पुलिस ने एटीएम के पास जाकर देखा तो शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर से आवाजें आ रही थीं। बताया कि शक होने पर पुलिस कर्मियों ने शटर को बाहर से लॉक कर दिया और फोर्स को मौके पर बुलाया।
इसके बाद जब शटर खोला गया तो अंदर दो युवक एटीएम मशीन को गैस कटर से काट रहे थे। मशीन का आधा हिस्सा कट चुका था। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह हरियाणा से आए हैं और नशे के आदी हैं। उन्होंने यूट्यूब से एटीएम काटने का तरीका सीखा और दो-तीन दिन पहले एटीएम की रेकी की थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 25 वर्षीय कार्तिक राणा निवासी विकासनगर, सेक्टर-29, पानीपत और 28 वर्षीय धीरज निवासी राजीव कॉलोनी, हांसी रोड, करनाल हैं। उनके पास से आई-20 कार बरामद गई है। कार की नंबर प्लेट भी फर्जी है जबकि एक और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की गई है। कनखल थाना प्रभारी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार बदमाश की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।