उमस भरी गर्मी के बीच राहत वाली खबर, उत्तराखंड में बारिश पर बड़ा अपडेट
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है। इसके साथ ही, बुधवार को 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कई जिलों में लोग उमसभरी गर्मी से परेशान हैं। रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में चढ़ते तापमान के साथ ही उमसभरी गर्मी लोगों का जमकर पसीना निकाल रहे हैं। इसी के बीच उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर बड़ा अपडेट सामने आया है।
उत्तराखंड के कई जिलों में 21 मई से बारिश का दौर जारी रहेगी। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी शहरों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। प्रदेशभर में 26 मई तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में बुधवार से 26 मई तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम और मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है। इसके साथ ही, बुधवार को 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मैदानी शहरों में दिन के साथ रातें भी गर्म
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिन का तापमान बढ़ने के साथ रातें भी गर्म होने लगी हैं। दून में अधिकतम तापमान जहां 37 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पंतनगर में 37, मुक्तेश्वर में 26.6, नई टिहरी में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
मैदानी शहरों में दिन के साथ ही रात के तापमान में इजाफा होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। तापमान में इजाफा होने के साथ ही लोगों का जमकर पसीना भी निकल रहा है। इसी के साथ, उमसभरी गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है।
नैनीताल में हुई बूंदाबांदी
नैनीताल में बुधवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और कुछ देर हल्की बूंदाबांदी हुई जिसके बाद अभी मौसम सामान्य बना हुआ है और बादलों के साथ ही हल्की धूप भी खिली हुई है। धूप के चलते हल्की गर्मी भी महसूस हो रही है। उमस लोगों को काफी परेशान कर रहा है और लोगों का जमकर पसीना भी निकल रहा है।
मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम इसी प्रकार रहने की संभावना है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बताया कि जिले में हल्की बारिश की संभावना बन रही है।
देहरादून में हल्की बूंदाबांदी
देहरादून में मंगलवार देररात को हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो मैदानी शहरों में भी हल्की बूंदाबांदी से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।