इस शेयर ने अचानक लगाई 18% की छलांग, दांव लगाने के लिए बेचैन दिखे निवेशक
शानदार नतीजे के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर में 18 फीसदी की तेजी आई। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 676.75 रुपये की थी।

Dredging corporation share price: ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (DCI) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। शानदार नतीजे के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन इस कंपनी के शेयर में 18 फीसदी की तेजी आई और भाव 796.15 रुपये तक पहुंच गया। इस शेयर की पिछली क्लोजिंग 676.75 रुपये की थी। 3 मार्च 2025 को यह शेयर 494.75 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। 8 जुलाई 2024 को शेयर की कीमत 1,455 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च 2025 तिमाही में ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 21.39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया, जो मुख्य रूप से आय में वृद्धि के कारण है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में इसने 25.97 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी की कुल आय चौथी तिमाही में 464.38 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 278.80 करोड़ रुपये थी। यह 67 फीसदी की वृद्धि को दिखाता है। एबिटा एक साल पहले की समान तिमाही से 300% बढ़कर ₹76.7 करोड़ हो गई। वहीं, एबिटा मार्जिन में पिछले साल की तुलना में 970 आधार अंकों की वृद्धि देखी गई, जो 16.6% थी, जो दिसंबर तिमाही के 16.2% से भी अधिक थी।
क्या कहा कंपनी ने
ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गेश कुमार दुबे ने कहा- हमने चौथी तिमाही के अंत में सकारात्मक वित्तीय आंकड़े पेश किए हैं। हम आने वाली तिमाहियों में इस गति को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। दुबे ने कहा कि कंपनी घरेलू बाजार के साथ-साथ मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और दक्षिण एशियाई बाजारों में भी व्यावसायिक अवसरों की तलाश कर रही है। बता दें कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप और अडानी ग्रुप जैसी कंपनियां अपने बंदरगाह परिचालन का विस्तार करना चाहती हैं।