Sukhbir Singh Badal ordered to appear in Patna Sahib dispute with Sri Akal Takht Amritsar सुखबीर सिंह बादल को पटना साहिब में हाजिर होने का आदेश, श्रीअकाल तख्त से विवाद बढ़ा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSukhbir Singh Badal ordered to appear in Patna Sahib dispute with Sri Akal Takht Amritsar

सुखबीर सिंह बादल को पटना साहिब में हाजिर होने का आदेश, श्रीअकाल तख्त से विवाद बढ़ा

पटना साहिब ने अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को 10 दिन में हाजिर होने का आदेश दिया है। साथ ही श्रीअकाल तख्त अमृतसर और श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार को तनखैया घोषित कर दिया है। यह फैसला पटना साहिब और श्रीअकाल तख्त के बीच गहराते विवाद के बाद आया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटना सिटीWed, 21 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
सुखबीर सिंह बादल को पटना साहिब में हाजिर होने का आदेश, श्रीअकाल तख्त से विवाद बढ़ा

तख्तश्री हरिमंदिरजी पटना साहिब और श्रीअकाल तख्त अमृतसर के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है। ताजा घटनाक्रम में श्रीअकाल तख्त की ओर से जारी हुकूमनामा के बाद पटना साहिब के गुरुघर में हंगामा मच गया। पंच प्यारों ने अकाल तख्त के आदेश को मानने से इनकार करते हुए बुधवार को हुकूमनामा जारी कर दिया है। अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी दखलंदाजी और साजिशकर्ता मानते हुए तख्तश्री हरिमंदिरजी पटना साहिब में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही पंच प्यारों ने श्रीअकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को तनखैया घोषित कर दिया।

अकाल तख्त के हुकूमनामा के बाद बुधवार को पटना स्थित तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की अध्यक्षता में पंच प्यारों की आपात बैठक हुई। इसमें अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह, भाई गुरुदयाल सिंह,,सीनियर मीत ग्रंथी ज्ञानी परशुराम सिंह और मीत ग्रंथी भाई अमरजीत सिंह शामिल हुए। बैठक में पंच प्यारों ने सुखबीर सिंह बादल को तख्तश्री हरिमंदिरजी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।

पंच प्यारों ने प्रबंधक कमेटी के पदधारकों और सदस्यों को श्री अकाल तख्त साहिब के हुकूम को नहीं मानने और श्रीअकाल तख्त में जाने पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया है। पंच प्यारों ने जारी किए गए हुकूमनामा में पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर ए मस्कीन पर पहले से घोषित तनखैया एवं पंथ छेके का आदेश लागू रखने का निर्णय सुनाया है।

ये भी पढ़ें:सुखबीर सिंह बादल की क्या गलती, जिस पर काट रहे जूते और बर्तन साफ करने की सजा

बुधवार को जैसे ही श्रीअकाल तख्त के द्वारा जारी हुकूमनामा की जानकारी पटना साहिब की संगत और पंच प्यारों को हुई, गुरुघर में स्थानीय संगत आक्रोशित हो गई। मामले की जानकारी प्रबंधक कमेटी के द्वारा एसडीओ सत्यम सहाय और डीएसपी डॉ गौरव कुमार को दी गई। इसके बाद गुरुघर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई।

एसडीओ एवं डीएसपी ने पूर्व जत्थेदार, पंच प्यारे, प्रबंधक कमेटी के पदधारक और सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही,सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन,राजा सिंह और हरपाल सिंह जौहल समेत पंच प्यारे मौजूद थे। डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि दानों पक्षों में सौंहार्दपूर्ण वातारण में बातचीत हुई है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।