ओबरा में आपसी विवाद में मारपीट में दो लोग घायल
ओबरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में मंगलवार को आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में सौरभ कुमार और महेश यादव घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 May 2025 09:42 PM

ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में मंगलवार को आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान बिशनपुर निवासी सौरभ कुमार और डिहरा गांव निवासी महेश यादव के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। महेश ने बताया कि वे अपने ननिहाल बिशनपुर गांव जा रहे थे। इसी क्रम में गांव के इंदल यादव, विनय कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, रोशन कुमार, रितिक कुमार और गोलू कुमार ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।