जिले में बारिश ने दी गर्मी से राहत
तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना ना फोटो- 21 मई एयूआर 16 कैप्शन-दाउदनगर में बारिश के बाद सड़क किनारे जमा पानी औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाद

जेठ के महीने में चिलचिलाती गर्मी और बढ़ते तापमान ने औरंगाबाद के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था। सूरज की तपिश से न केवल इंसान, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल थे। ऐसे में हाल के दिनों में हुई झमाझम बारिश शहरवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हुई। बुधवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया। पिछले कुछ दिनों में औरंगाबाद में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा था, जिससे लोग दिन के समय घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे थे। गर्मी की मार ने पेयजल की समस्या को और गंभीर कर दिया था।
शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति दिन में लगभग ठप हो चुकी थी। मोटर पंप चलाने के लिए रात का इंतजार करने को मजबूर थे। कुछ दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। इधर बारिश ने इस संकट को हल्का करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बारिश के बाद भूजल स्तर में सुधार होने से मोटर पंपों ने बेहतर काम करना शुरू कर दिया है, जिससे कई परिवारों को पानी की किल्लत से राहत मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।