Relief from Heatwave Aurangabad Receives Much-Needed Rainfall जिले में बारिश ने दी गर्मी से राहत, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsRelief from Heatwave Aurangabad Receives Much-Needed Rainfall

जिले में बारिश ने दी गर्मी से राहत

तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना ना फोटो- 21 मई एयूआर 16 कैप्शन-दाउदनगर में बारिश के बाद सड़क किनारे जमा पानी औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादWed, 21 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
जिले में बारिश ने दी गर्मी से राहत

जेठ के महीने में चिलचिलाती गर्मी और बढ़ते तापमान ने औरंगाबाद के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था। सूरज की तपिश से न केवल इंसान, बल्कि पशु-पक्षी भी बेहाल थे। ऐसे में हाल के दिनों में हुई झमाझम बारिश शहरवासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हुई। बुधवार को भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई और मौसम सुहाना हो गया। पिछले कुछ दिनों में औरंगाबाद में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर रहा था, जिससे लोग दिन के समय घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे थे। गर्मी की मार ने पेयजल की समस्या को और गंभीर कर दिया था।

शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति दिन में लगभग ठप हो चुकी थी। मोटर पंप चलाने के लिए रात का इंतजार करने को मजबूर थे। कुछ दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली है। इधर बारिश ने इस संकट को हल्का करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बारिश के बाद भूजल स्तर में सुधार होने से मोटर पंपों ने बेहतर काम करना शुरू कर दिया है, जिससे कई परिवारों को पानी की किल्लत से राहत मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।