late night police sealed doctor s government house his wife has accused him of making selling porn videos देर रात पुलिस ने सील किया डॉक्टर का सरकारी घर, पत्नी ने लगाया है पोर्न वीडियो बनाने आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newslate night police sealed doctor s government house his wife has accused him of making selling porn videos

देर रात पुलिस ने सील किया डॉक्टर का सरकारी घर, पत्नी ने लगाया है पोर्न वीडियो बनाने आरोप

डॉक्टर की पत्नी ने अपने पति पर जिला कारागार परिसर में स्थित सरकारी आवास में एक लड़के के साथ पोर्न वीडियो बनाने और उसे पोर्न साइट पर बेचने का आरोप लगाया था। इसके अलावा इसके बारे में पूछने पर पति के द्वारा मारने पीटने की भी बात कही थी। पत्नी ने सारे साक्ष्य सरकारी आवास के भीतर ही होने का दावा किया था।

Ajay Singh संवाददाता, संतकबीरनगरWed, 21 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
देर रात पुलिस ने सील किया डॉक्टर का सरकारी घर, पत्नी ने लगाया है पोर्न वीडियो बनाने आरोप

यूपी के संतकबीरनगर में लड़के के साथ पोर्न वीडियो बनाकर इंटरनेट पर बेचने के आरोप में घिरे सीएचसी खलीलाबाद और जिला कारागार अस्पताल के अधीक्षक डॉ वरुणेश दूबे के सरकारी आवास की जांच सोमवार देर रात हुई। मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने आवास का ताला खोला। इस दौरान आरोपी चिकित्सक, उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। पुलिस टीम ने आवास की जांच किया। इस दौरान ऑनलाइन मंगाए गए सामानों के अलावा कुछ खास वहां से बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने पूरे कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई। इसके बाद चिकित्सक के आवास को सील कर दिया गया।

डॉ. वरुणेश दूबे की पत्नी शिम्पी पांडेय ने अपने पति पर जिला कारागार परिसर में स्थित सरकारी आवास में एक लड़के के साथ पोर्न वीडियो बनाने और उसे पोर्न साइट पर बेचने का आरोप लगाया था। इसके अलावा इसके बारे में पूछने पर पति के द्वारा मारने पीटने की भी बात कही थी। पत्नी ने सारे साक्ष्य सरकारी आवास के भीतर ही होने का दावा किया था। कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू किया। आवास की जांच के लिए डीएम ने तहसीलदार खलीलाबाद को मजिस्ट्रेट नामित किया। आरोपी चिकित्सक को भी बुलाया गया।

ये भी पढ़ें:सरकारी डॉक्टर बना रहा था पोर्न वीडियो, पत्नी के आरोपों से एक्शन में आई पुलिस

इसके बाद सोमवार की देर रात पुलिस टीम ने आवास का ताला खुलवाया। पुलिस सूत्रों की माने तो आवास के भीतर कुछ खास आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। हालांकि पोर्न वीडियो में दिख रही वाल और आवास के कमरे की वाल एक जैसी मिली है। इसके अलावा ऑनलाइन मंगाए गए कुछ सामानों के बॉक्स भी मिले। इसके बाद मजिस्ट्रेट ने आवास को सील कर दिया। इंस्पेक्टर पंकज पाण्डेय उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में आवास का ताला खुलवाया गया था। विधिवत जांच की गई है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य संकलन किए हैं। इसके अलावा साइबर सेल भी जांच कर रही है। आवास को मजिस्ट्रेट ने सील करा दिया है।

सीएमओ ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

संतकबीरनगर। लड़के के साथ पोर्न वीडियो बनाने और उसे पोर्न साइटों पर बेचने के आरोपों से घिरे डॉ वरुणेश दूबे से सीएमओ डॉ रामानुज कन्नौजिया ने स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके अलावा पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में दो एसीएमओ और एक डिप्टी सीएमओ शामिल हैं। सीएमओ ने कहा कि कमेटी की जांच रिपोर्ट, आरोपी चिकित्सक का स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सक की पत्नी शिम्पी पांडेय की शिकायत पर डीएम ने सीएमओ को जांच कराने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:नवरत्न यादव की बहन की शादी में सपाइयों की जुटान, अखिलेश ने भेजा खास तोहफा

पत्नी ने सामान गायब करने का लगाया आरोप

आरोपी चिकित्सक की पत्नी शिम्पी पांडेय ने कहा कि पुलिस टीम ने ताला खुलवाने में देरी कर दी। जांच के दौरान पीछे के सभी दरवाजे बाहर से बंद मिले हैं। इसके अलावा पैर के निशान भी पाए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आवास के अंदर के सभी आपत्तिजनक सामान को पीछे के रास्ते हटा दिया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |