Vaibhav Suryavanshi Lead in Highest Batting Strike Rate in IPL 2025 Min 250 Runs List Nicholas Pooran Abhishek Sharma वैभव सूर्यवंशी छोड़ गए IPL 2025 में अपनी छाप, इस मामले में पूरन-अभिषेक जैसों की भी चमक पड़ी फीकी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Vaibhav Suryavanshi Lead in Highest Batting Strike Rate in IPL 2025 Min 250 Runs List Nicholas Pooran Abhishek Sharma

वैभव सूर्यवंशी छोड़ गए IPL 2025 में अपनी छाप, इस मामले में पूरन-अभिषेक जैसों की भी चमक पड़ी फीकी

वैभव की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि IPL 2025 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज उनके आगे पानी भरते नजर आए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
वैभव सूर्यवंशी छोड़ गए IPL 2025 में अपनी छाप, इस मामले में पूरन-अभिषेक जैसों की भी चमक पड़ी फीकी

14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन में 1.1 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया तब ही लोग समझ गए थे कि इस खिलाड़ी में कुछ तो खास बात है, क्योंकि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं। हर कोई जानता है कि राहुल द्रविड़ से बेहतर नए खिलाड़ियों को कोई और नहीं तराश सकता। हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत से ही वैभव को प्लेइंग XI में मौका नही दिया। पहले इस खिलाड़ी ने डगआउट में बैठकर अपनी नबज को कंट्रोल किया और IPL के बड़े मंच को समझा और फिर जैसे ही उन्हें आधे सीजन के बाद खेलने का मौका मिला तो उन्होंने पूरी दुनिया को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।

ये भी पढ़ें:ऑरेंज कैप से कितना दूर SKY, 3 खिलाड़ी उनसे आगे; बोल्ट की नजरें पर्पल कैप पर

वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 में कुल 7 ही मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 206.56 के स्ट्राइक रेट के साथ 252 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक बनाया। वैभव का हाईएस्ट स्कोर 101 रनों का रहा।

वैभव ने इन 7 मैचों में चौकों से ज्यादा छक्कों की बरसात की। 7 मैचों में उन्होंने 18 चौके लगाए, जबकि 24 बार तो उन्होंने गेंद को सीधा बाउंड्री के बाहर भेजा।

वैभव की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि IPL 2025 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन और अभिषेक शर्मा जैसे विस्फोटक बल्लेबाज उनके आगे पानी भरते नजर आए।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में क्यों लंबी दूरी तय नहीं कर पाए राजस्थान के रजवाड़े, जानिए 5 कारण

जी हां, वैभव का स्ट्राइक रेट इस सीजन 206.56 का रहा, जबकि कम से कम 250 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पूरन और अभिषेक उनके पूछे रहे। पूरन का स्ट्राइक रेट इस सीजन 197.82 का है जबकि अभिषेक का 192.26 का।

आईपीएल 2025 में उच्चतम बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट (कम से कम 250 रन):

1. 206.55 - वैभव सूर्यवंशी (252 रन)

2. 197.82 - निकोलस पूरन (455 रन)

3. 192.26 - अभिषेक शर्मा (373 रन)

4. 190.37 - पीयूष आर्य (356 रन)

5. 174.69 - श्रेयस अय्यर (435 रन)

हालांकि वैभव सूर्यवंशी के आगे असली चुनौती अगले सीजन की होगी। IPL 2026 में सभी टीमें उनके खिलाफ गेम प्लान बनाकर उतरेगी। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज को अधिक तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा और निरंतरता दिखानी होगी।