दिल्ली-NCR में 3 दिन राहत की फुहारें; कब-कब आंधी और बारिश? IMD ने बताया
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में तीन दिन राहत की फुहारें पड़ने की संभावना जताई है।

Delhi Weather: मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। शाम या रात को गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में 2 दिन और आंधी-बारिश की संभावना है। इस हफ्ते हवा का रुख दक्षिणी पूर्वी रहेगा जिससे वातावरण में अधिक नमी रहेगी।
मौसम विभाग की मानें तो यदि अगले 24 घंटे में बारिश नहीं हुई तो 22 मई को दिल्ली में बारिश के आसार नहीं हैं। इस दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 22 और 23 मई दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने 23 मई को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। हवा की स्पीड 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जा सकती है। आंधी के समय हवा की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। 24 मई को भी दिल्ली एनसीआर में कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है लेकिन इसको लेकर किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

24 मई को भी दिल्ली में आंधी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 से लेकर 27 मई तक अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो 25 से लेकर 27 मई के दौरान दिल्ली में आंशिक रूप से बादल तो देखे जा सकते हैं लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है। एनसीआर में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।