मदरसा में छात्रा से छेड़खानी, शिक्षक पर केस दर्ज
Azamgarh News - जीयनपुर के मदरसे में एक छात्रा ने 65 वर्षीय शिक्षक रेयाज अहमद पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छात्रा के विरोध करने पर शिक्षक ने उसे धमकी दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और जांच कर रही...

लाटघाट, हिंदुस्तान संवाद। जीयनपुर कस्बा स्थित मदरसा में पढ़ने वाली छात्रा ने शिक्षक पर छेड़़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्रा के विरोध करने पर शिक्षक ने धमकी दी। शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। जीयनपुर कस्बे में कोतवाली से 50 मीटर दूरी पर जामेतुल बनात मदरसा है। मदरसा की नौवीं कक्षा की एक छात्रा का आरोप है कि 65 वर्षीय शिक्षक रेयाज अहमद दूसरे तल पर जाते समय अकेले पाकर सीढ़ी पर उससे छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर धमकी दी। पीड़िता ने घर पहुंच कर परिवार के लोगों को जानकारी दी। परिवार के लोग पीड़िता के साथ जीयनुपर कोतवाली पहुंचे।
जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर शिक्षक रेयाज अहमद के विरुद्ध छेड़खानी और पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।