गढ़ी में स्कूल के शिक्षकों छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण
दून योग पीठ ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड को वैलनेस हब बनाने का संकल्प लिया। ब्लूमिंग बर्डस स्कूल में शिक्षकों की स्वास्थ्य जांच की गई और आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया। योगाचार्य डॉ....

दून योग पीठ देहरादून द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड को वैलनेस का हब बनाने के संकल्प के साथ आयोजित योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा और मातृ चिकित्सा पद्धतियों द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर बुधवार को ब्लूमिंग बर्डस स्कूल गढ़ी कैंट में शिक्षक शिक्षिकाओं के स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में सभी को आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण भी किया गया। अभियान संयोजक योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी ने नियमित दिनचर्या, सही खानपान, तन के साथ मानसिक स्वास्थ्य को जीवन की कुंजी बताया। प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. चंद्रकांत गुप्ता ने प्रकृति को स्वास्थ्य का मूल आधार बताते हुए पंचतत्व चिकित्सा के महत्व पर जोर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वसंत उपाध्याय ने दून योगपीठ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिव्यांश श्रीवास्तव, राधा गुप्ता, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।