उपरौध रजबहा की कुछ नहरों में छोड़ा गया पानी
Gangapar News - मांडा। उपरौध रजबहा से संबंधित कुछ नहरों में पानी छोड़ा गया, जिससे आम किसानों और
उपरौध रजबहा से संबंधित कुछ नहरों में पानी छोड़ा गया, जिससे आम किसानों और ग्रामीणों सहित पालतू पशुओं और मवेशियों को भी राहत मिली। दो दिन पहले सोमवार को हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर मांडा के कई गांवों में पानी के लिए मचा हाहाकार, नहरें भी सूनी, खबर का असर रहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने माण्डा के दक्षिणी पहाड़ी भाग में स्थित उपरौध राजबहा की नहरों में मिर्जापुर जनपद से पानी छोड़ा। मांडा उपरौध क्षेत्र में स्थित उपरौध राजबहा के दसवार माइनर सहित कुछ अन्य माइनरों में भी बुधवार सुबह पानी पहुंचने से आम किसानों, ग्रामीणों सहित पालतू पशुओं और मवेशियों को भी राहत मिला।
पशु पक्षी जानवर भी खुशहाल हुए और उन्हें गर्मी से भी राहत मिली। नहर के आस पास बने हुए तालाबों, कुछ अमृत सरोवरों व वन विभाग की नदियों में भी नहर का पानी आ रहा है, जिससे जंगली जानवर भी पानी पा रहे हैं। बनवारी खास, शिवराजपुर, शुकुलपुर, गेरुआ डीह, दसवार, देवा , कुशलपुर, कुरहरा सहित तमाम गांवों में दसवार माइनर से पानी पहुंचना शुरु हुआ। अभी भी मांडा क्षेत्र के तमाम नहरों में पानी नहीं पहुंच पाया है। प्रधान संघ मांडा ब्लॉक अध्यक्ष राधिका देवी द्विवेदी सहित ग्राम प्रधानों ने हिन्दुस्तान के प्रति आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।