नर्स पर बुरी नजर रखता था वार्ड ब्वॉय, नाइट ड्यूटी पर कर दिया कांड; CCTV में कैद हुई वारदात
वार्ड ब्वॉय मौके की तलाश में था। रविवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स को अकेली देख उसने अपने बुरे इरादों को पूरा करने का मंसूबा बना लिया। वार्ड ब्वॉय ने नर्स को ओपीडी के एक कमरे में खींच लिया। घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता।

मेरठ के सरधना क्षेत्र स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स से वार्ड ब्वाय द्वारा छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि नर्स पर लंबे समय से वार्ड ब्वॉय की बुरी नजर थी। वार्ड ब्वॉय मौके की तलाश में था। रविवार को नाइट ड्यूटी पर तैनात नर्स को अकेली पाकर उसने अपने बुरे इरादों को पूरा करने का मंसूबा बना लिया। वार्ड ब्वॉय ने नर्स को ओपीडी के एक कमरे में खींच लिया और रेप की कोशिश की। नर्स ने किसी तरह खुद को बचाया और कमरे से निकलकर परिवारवालों को सूचना दी। अस्पताल में रविवार की रात को हुई ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में वार्ड ब्वॉय, युवती से खींचतान और मारपीट करते दिख रहा है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती, अस्पताल में स्टाफ नर्स का जॉब करती है। उसने पुलिस को बताया अस्पताल में कार्य करने वाला वार्ड ब्वॉय उस पर गलत नजर रखता है। कई बार छेड़छाड़ और अभद्रता कर चुका है। इसकी शिकायत उसने हॉस्पिटल संचालक और महिला चिकित्सक से की थी, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने की वजह से वार्ड ब्वॉय का हौसला बढ़ गया। उसने बताया कि रविवार रात वह ड्यूटी पर थी। उसे अकेला देख वार्ड ब्वॉय ने अपने गंदे इरादों को पूरा करने का प्लान बना लिया। उसने बदनीयती से उसे (नर्स को) ओपीडी वाले कमरे में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
वार्ड ब्वॉय के अचानक इस तरह हमला करने से नर्स बुरी तरह घबरा गई। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वार्ड ब्वॉय का विरोध जारी रखा। नर्स के विरोध से बौखलाए आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की। वार्ड ब्वॉय के चंगुल से छूटकर किसी तरह वह बाहर निकली। इसके बाद उसने अपने परिजनों को सूचना दी। नर्स के परिजन तुरंत अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल संचालक से घटना की शिकायत की। वहीं, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सोमवार शाम किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद इस मामले की क्षेत्र में चर्चा होने लगी। नर्स ने थाने में मामले की शिकायत की। उससे तहरीर लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।