UP Aligarh Highway Bus with 60 Travelers Caught fire Burnt Passengers Jumped to get safe यूपी में हाइवे पर 60 सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Aligarh Highway Bus with 60 Travelers Caught fire Burnt Passengers Jumped to get safe

यूपी में हाइवे पर 60 सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

यूपी के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 12 बजे बिल्हौर से पानीपत जा रही प्राइवेट बस में आग लग गई। चालक, परिचालक समेत सवारियों ने बस से कूद कर जान बचाई।

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, अलीगढ़Wed, 21 May 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में हाइवे पर 60 सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान

यूपी के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 12 बजे बिल्हौर से पानीपत जा रही प्राइवेट बस में आग लग गई। चालक, परिचालक समेत सवारियों ने बस से कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी। जानकारी में मुताबिक बस बिल्हौर से सवारियां लेकर पानीपत जा रही थी। मथुरा रोड ओवर ब्रिज पर अचानक इंजन की तरफ से धुआं निकाला। चालक कुछ समझ पाता कि आग की लपटें निकालना शुरू हो गईं। आग देख कर यात्रियों में चीख पुकार मचा गई। बस को रोक दिया गया।

बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। चालक और क्लीनर के साथ यात्री बस से कूद गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों ने भरी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया मगर तब तक बस पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ चुकी थी। यात्रियों का सामान भी आग में स्वाह हो गया। इंस्पेक्टर थाना बन्ना देवी विनोद कुमार के मुताबिक बस में 60 यात्री सवार थे। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:रामनगरी अयोध्या को मिलेंगे महाकुंभ में लगे चेंजिंग रूम और मोटरबोट

मौके पर लगा जाम

आग लाने से एक लेन का हाईवे जाम हो गया। फायर सर्विस ऑफीसर संजीव कुमार ने जैसे ही बस अकाराबाद टोल से पहुंची तभी बस के इंजन में खराबी आ गई। बस स्टाफ ने इंजन में एक तार लगा दिया और बस आगे चलने लगी। जैसे ही बस अलीगढ़ मथुरा हाईवे बाईपास पर पहुंची तभी शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लग गई। आग पर रात एक बजे काबू पा लिया गया। हादसे के बाद बस के चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए।।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |