यूपी में हाइवे पर 60 सवारियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान
यूपी के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 12 बजे बिल्हौर से पानीपत जा रही प्राइवेट बस में आग लग गई। चालक, परिचालक समेत सवारियों ने बस से कूद कर जान बचाई।

यूपी के अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात करीब 12 बजे बिल्हौर से पानीपत जा रही प्राइवेट बस में आग लग गई। चालक, परिचालक समेत सवारियों ने बस से कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस जल कर खाक हो चुकी थी। जानकारी में मुताबिक बस बिल्हौर से सवारियां लेकर पानीपत जा रही थी। मथुरा रोड ओवर ब्रिज पर अचानक इंजन की तरफ से धुआं निकाला। चालक कुछ समझ पाता कि आग की लपटें निकालना शुरू हो गईं। आग देख कर यात्रियों में चीख पुकार मचा गई। बस को रोक दिया गया।
बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। चालक और क्लीनर के साथ यात्री बस से कूद गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियों ने भरी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया मगर तब तक बस पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ चुकी थी। यात्रियों का सामान भी आग में स्वाह हो गया। इंस्पेक्टर थाना बन्ना देवी विनोद कुमार के मुताबिक बस में 60 यात्री सवार थे। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
मौके पर लगा जाम
आग लाने से एक लेन का हाईवे जाम हो गया। फायर सर्विस ऑफीसर संजीव कुमार ने जैसे ही बस अकाराबाद टोल से पहुंची तभी बस के इंजन में खराबी आ गई। बस स्टाफ ने इंजन में एक तार लगा दिया और बस आगे चलने लगी। जैसे ही बस अलीगढ़ मथुरा हाईवे बाईपास पर पहुंची तभी शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लग गई। आग पर रात एक बजे काबू पा लिया गया। हादसे के बाद बस के चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए।।