India s Minister Lalan Singh Calls for Unity Against Pakistan-Sponsored Terrorism पाक प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करना जरूरी: ललन , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIndia s Minister Lalan Singh Calls for Unity Against Pakistan-Sponsored Terrorism

पाक प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करना जरूरी: ललन

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करना जरूरी है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होने का आग्रह किया, जिससे भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
पाक प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करना जरूरी: ललन

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को उजागर करना समय की मांग है। इसके लिए वैश्विक मंचों पर एकजुटता दिखाना होगा। वे बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सभी दलों का साथ आना लोकतंत्र की ताकत है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति और मजबूत होगी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल को विभिन्न देशों के दौरे पर भेजने के फैसले को राष्ट्रहित का कदम बताया और कहा कि यह बहुत अच्छी बात है, यह राष्ट्र के मुद्दे की बात है, सभी दल एक साथ हैं और पूरा देश एकजुट है।

यह प्रतिनिधिमंडल जहां-जहां जाएगा, वहां बताएगा कि किस प्रकार पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता के सवाल पर श्री सिंह ने कहा कि वहां की सरकार की आंखें खुलनी चाहिए। सब कुछ सामने आ गया है। आप समझिए कि अगर किसी राज्य के सत्ताधारी दल के नेता हिंसक घटनाओं में शामिल पाए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र के लिए कितना खतरनाक है। सत्ता द्वारा किया गया हिंसा लोकतंत्र के लिए खतरा है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि न्यायपालिका की सख्ती और पारदर्शिता से जनता के बीच विश्वास बढ़ता है और यह सरकारों के लिए चेतावनी की तरह काम करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।