Tragic Accident 22-Year-Old Student Kanti Dies in Tractor-Trolley Collision ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली ने छात्रा को कुचला,मौत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTragic Accident 22-Year-Old Student Kanti Dies in Tractor-Trolley Collision

ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली ने छात्रा को कुचला,मौत

Lucknow News - माल, संवाददाता। माल के अटारी गांव में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 21 May 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली ने छात्रा को कुचला,मौत

माल, संवाददाता। माल के अटारी गांव में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से 22 वर्षीय बीए की छात्रा कांति की मौत हो गई। हादसे में उसके दो सहपाठी घायल हो गए। उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी माल नवाब अहमद के मुताबिक छात्रा कांती थावर गांव की रहने वाली थी। वह बुधवार दोपहर परीक्षा देकर सहपाठी बबलू गौतम और अंकुल गौतम निवासी नेवादा गांव के साथ बाइक से लौट रही थी। इस बीच अटारी गांव के पास पीछे से आए ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से कांती की मौत हो गई, जबकि बबलू और अंकुल घायल हो गए।

ग्रामीणों की मदद से पुलिस तीनों को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची, जहां कांती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बबलू और अंकुल को भर्ती कर लिया। कांति के पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।