रामनगरी अयोध्या को मिलेंगे महाकुंभ में लगे चेंजिंग रूम और मोटरबोट, इन शहरों में जाएंगे पांटून
महाकुम्भ में आई मोटरबोट और चेंजिंग रूम रामनगरी आयोध्या भेजे जाएंगे। इसके लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक कर कार्ययोजना पर बात की। इस दौरान तय हुआ कि मोटरबोट अयोध्या व चंदौली भेजी जाएगी, वहीं टिपर कांपैक्टर को नगर निगम प्रयागराज को भेजा जाएगा।

महाकुम्भ में आई मोटरबोट और चेंजिंग रूम रामनगरी आयोध्या भेजे जाएंगे। इसके लिए मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने सोमवार को अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक कर कार्ययोजना पर बात की। इस दौरान तय हुआ कि मोटरबोट अयोध्या व चंदौली भेजी जाएगी, वहीं टिपर कांपैक्टर को नगर निगम प्रयागराज को भेजा जाएगा। महाकुम्भ के समापन के बाद जब 27 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज आए थे तो उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया था कि यहां आए सामान कहां पर इस्तेमाल हो सकते हैं इसकी रिपोर्ट तैयार करें। जिससे प्रदेश के दूसरे जिलों में इसका प्रयोग हो।
महाकुम्भ के बाद सभी विभागों के कौन-कौन से सामान बचे और दूसरे जिलों में इस्तेमाल हो सकते हैं, इसकी एक व्यापक रिपोर्ट तैयार की गई। सोमवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने ऑनलाइन बैठक की। जिसमें कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद भी जुड़े थे। जल निगम के जेनरेट सभी 17 नगर निगम भेजे जाएंगे। मेले में लगाए गए वाटर एटीएम को अयोध्या, विंध्याचल, मथुरा, कानपुर पनकी के लिए भेजा जाएगा।
इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी की चकर्ड प्लेट और पांटून मिर्जापुर, गोरखपुर, लमीखपुर और कानपुर भेजे जाएंगे। वहीं चकर्ड प्लेट का प्रस्ताव मंगलवार सुबह मंडलायुक्त के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही मेले के दौरान खरीदे गए टिपर और कांपैक्टर नगर निगम प्रयागराज को सौंपे जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग के उपकरण यही रहेंगे
स्वास्थ्य विभाग के सभी उपकरण यहीं पर रहेंगे। इसमें मेले के दौरान आईं पैथेलॉजी लैब की मशीने, एक्सरे मशीन व अन्य उपकरण को एसआरएन, बेली और कॉल्विन भेजा जाएगा।
नगर निगम प्रयागराज को देंगे सफाई वाहन
महाकुम्भ के दौरान सफाई वाहन खरीदे गए थे। वर्तमान में यह वाहन मेला प्राधिकरण कार्यालय में हैं। इसे नगर निगम प्रयागराज को देंगे। कुछेक वाहन मेला प्राधिकरण अपने पास रखेगा और कुछ वाहनों को दूसरे जिलों में भेजेगा।
मंडलायुक्त, विजय विश्वास पंत ने कहा कि मोटर बोट और चेंजिंग रूम अयोध्या के लिए भेजा जाएगा। वहीं प्रदेश के 17 नगर निगमों में भी यहां से सामान भेजा जाएगा। शेष सभी विभागों के सामानों को भेजने की कार्ययोजना तैयार हो गई है।