Family Feud Man Files FIR Against Relatives for Breaking Lock and Stealing Cash and Jewelry कमरे का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण की चोरी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsFamily Feud Man Files FIR Against Relatives for Breaking Lock and Stealing Cash and Jewelry

कमरे का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण की चोरी

डेहरी, एक संवाददाता। -कभी जमुहार स्थित घर आते हैं। 18 मई को जमुहार स्थित घर आए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा है। पता किए तो जानकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामWed, 21 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
कमरे का ताला तोड़कर नकदी व आभूषण की चोरी

डेहरी, एक संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमुहार निवासी धनंजय कुमार सिंह ने परिजनों के विरुद्ध कमरे का ताला तोड़ कर नकदी सहित आभूषण चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ औरंगाबाद में रहते हैं। कभी-कभी जमुहार स्थित घर आते हैं। 18 मई को जमुहार स्थित घर आए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा है। पता किए तो जानकारी मिली कि उनके बड़े भाई संजय सिंह व उनकी पत्नी सरोज सिंह व संजय सिंह के पुत्र शुभम सिंह उर्फ गोलू के कहने पर संतोष सिंह द्वारा उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़ा गया है।

अंदर गये तो लोहे का बक्सा गायब मिला। कहा बक्से में एक लाख रुपये और सोने की चेन रखा था। इस संबंध में पूछताछ की तो सभी गाली-गलौज व हाथापाई करने लगे। बोले कि इस घर में उनका हिस्सा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।