चिन्हित किए गए 1074 दिव्यांग, दिया गया प्रमाणपत्र
मुजफ्फरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने 5 से 15 मई तक विशेष शिविर का आयोजन किया, जिसमें 1074 दिव्यांगों की पहचान की गई। चिकित्सकों ने इनको दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किया। अब इन्हें सरकारी योजनाओं...

मुजफ्फरपुर, हिप्र । जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से प्रखंडों में विशेष शिविर में 1074 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया। इनको जांच के बाद चिकित्सकों ने दिव्यांगता प्रमाणपत्र दिया। यह विशेष शिविर पांच से 15 मई तक आयोजित किया गया था। इसमें 18 वर्ष से कम आयु के किशोर-किशोरियों व बच्चों को शामिल किया गया था। अब इन दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से जोड़ा जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह व सचिव जयश्री कुमारी इन शिविरों में जाकर अपने समक्ष दिव्यांगों की जांच की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
बेसहारा किशोर व किशोरियों की पहचान को चलेगा अभियान : प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने बताया कि गलियों, रेलवे स्टेशनों, अनाथ आश्रमों, बाल व पर्यवेक्षण गृहों में रह रहे बेसहारा किशोर-किशोरियों तथा बच्चों की पहचान को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत 26 मई से होगी, जो 26 जून तक चलेगा। इसमें ऐसे बेसहारा की पहचान की जाएगी जिनके माता-पिता नहीं हैं। ऐसे बेसहारा का आधार कार्ड बनाया जाएगा। उन्हें सरकारी लाभ की योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।