महिला शिक्षक की उपस्थिति पर पुरुष की फोटो
मुजफ्फरपुर में स्कूलों की ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। 30 से अधिक शिक्षकों का स्पष्टीकरण खारिज किया गया है और उन्हें 24 घंटे का अंतिम मौका दिया गया है। कई शिक्षक बिना सूचना के स्कूल से...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कोई दिसंबर से स्कूल से गायब तो किसी स्कूल में महिला शिक्षक की उपस्थिति पर पुरूष की फोटो मिली। ऑलनाइन उपस्थिति फर्जीवाड़े में फंसे जिले में 30 से अधिक शिक्षकों का स्पष्टीकरण खारिज कर दिया गया है। एक दर्जन से अधिक शिक्षकों ने स्पष्टीकरण का अबतक जवाब भी नहीं दिया है। इन शिक्षकों को अंतिम मौका देते हुए 24 घंटे का समय दिया गया है। पारू के स्कूल में ऑनलाइन उपस्थिति में महिला शिक्षक के आगे पुरुष की फोटो है। इसी स्कूल में स्कूल इन और आउट की तस्वीर वीडियो कॉलिंग से ली गई है। इसके अलावा सकरा में एक स्कूल की प्रधान शिक्षिका की दिसंबर 2024 से लेकर अबतक एक बार भी उपस्थिति नहीं बनी हुई है।
बिना सूचना के ये स्कूल से गायब हैं। जांच में प्लस टू स्कूल में 535 में मिले 102 बच्चे बुधवार को प्लस टू स्कूल टेंगरारी में जांच के दौरान 535 में महज 102 बच्चे मिले। नामांकन के अनुपात में इतनी कम संख्या में बच्चों की उपस्थिति पर डीईओ ने हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा है। स्कूल में महज 5 ही वर्ग कक्ष है। 2 अतिरिक्त कमरे का निर्माण अधूरा है। इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।