Maya Ganj Hospital s Pathology Clinic Now Open 24 7 for Enhanced Patient Care अब मायागंज अस्पताल में 24 घंटे होगी पैथोलॉजी जांच, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMaya Ganj Hospital s Pathology Clinic Now Open 24 7 for Enhanced Patient Care

अब मायागंज अस्पताल में 24 घंटे होगी पैथोलॉजी जांच

पैथोलॉजी जांच की मॉनिटरिंग प्रभारी सह एचओडी करेंगे बुधवार को एचओडी की बैठक में लिया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 21 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
अब मायागंज अस्पताल में 24 घंटे होगी पैथोलॉजी जांच

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मायागंज अस्पताल में संचालित क्लीनिक पैथोलॉजी अब 24 घंटे खुली रहेगी। इसमें न केवल नाइट शिफ्ट में लैब टेक्नीशियन व स्टाफ नर्स की तैनाती होगी, बल्कि बॉयोकेमेस्ट्री, पैथोलॉजी व माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के पीजी क्लीनिकल पैथोलॉजी में जांच रिपोर्ट जारी करेंगे। वहीं 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी क्लीनिकल पैथोलॉजी के प्रभारी सह एचओडी पैथोलॉजी विभाग डॉ. सत्येंद्र कुमार की रहेगी। उक्त निर्णय, बुधवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय में हुई जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक में लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अस्पताल में आउटसोर्सिंग डायग्नोस्टिक सेंटर भी 24 घंटे पैथोलॉजी जांच का काम करेगा।

इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को अब महंगा पड़ेगा ड्यूटी से गायब होना बैठक में चर्चा की गई कि इमरजेंसी की ड्यूटी से विशेषकर सीनियर चिकित्सक नहीं रहते हैं। ऐसे में निर्णय लिया गया कि अगर कोई सीनियर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं रहता है और उसे कॉल किया जाता है और वह एक घंटे में इमरजेंसी में नहीं पहुंचता है तो ड्यूटी पर तैनात पीजी डॉक्टर संबंधित सीनियर डॉक्टर के एचओडी को सूचना देगा। अगर एचओडी फोन नहीं उठाते हैं तो वह इसकी सूचना अस्पताल अधीक्षक को देगा। ऐसे में अगले दिन संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में ये मामला उठा कि शिफ्ट खत्म होने के बाद सिस्टर इंचार्ज लिखित रूप से प्रभार की अदला-बदली नहीं करती हैं। इस पर निर्णय लिया गया कि मैट्रन इसकी निगरानी करेंगी कि हर रोज व हरेक शिफ्ट में इंचार्ज अपने प्रभार की अदला-बदली तत्काल करेंगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा व संयोजन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने किया। इस मौके पर एचओडी मेडिसिन डॉ. राजकमल चौधरी, सर्जरी विभाग के डॉ. बीके जायसवाल, हड्डी रोग विभाग के डॉ. मसीह आजम, पैथोलॉजी विभाग के हेड डॉ. सत्येंद्र कुमार, माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार, ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार, न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड डॉ. पंकज कुमार, नेत्र रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. पम्मी राय आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।