सड़क हादसों में बालक समेत चार लोगों की मौत
Barabanki News - बाराबंकी में जहांगीराबाद, देवा, हैदरगढ़ और सफदरगंज थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक 12 वर्षीय बालक सहित चार लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो लोग घायल हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।...

बाराबंकी। जहांगीराबाद, देवा, हैदरगढ़ व सफदरगंज थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक 12 वर्षीय बालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो लोग घायल हैं। एक घायल की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। दवा लाने के लिए घर से गया था बालक: जहांगीराबाद थाना के जीटीआई कॉलेज के पास मस्जिद के सामने मंगलवार की देर शाम एक कार सवार से साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार 12 वर्षीय शुभम गौतम पुत्र स्व. सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद कार सहित चालक फरार हो गया। घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। सूचना शुभम के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मां की आंख की दवा लाने गया था मासूम। वैन चालक ने सामने मारी टक्कर: देवा थाना क्षेत्र में मित्तई गांव के पास मंगलवार को वैन चालक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार 65 वर्षीय रामशंकर यादव निवासी ग्राम धौकलपुर मजरे असेनी नगर कोतवाली व इनका पौत्र आदित्य गंभीर घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी देवा पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डाक्टर ने रामशंकर यादव को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।