Mandatory NAAC Grading for Scholarships and Fee Reimbursement in Kanpur Colleges नैक ग्रेडिंग नहीं तो छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsMandatory NAAC Grading for Scholarships and Fee Reimbursement in Kanpur Colleges

नैक ग्रेडिंग नहीं तो छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं

Kanpur News - नैक ग्रेडिंग नहीं तो छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं नैक ग्रेडिंग नहीं तो छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं नैक ग्रेडिंग नहीं तो छात्रवृत्ति

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 21 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
नैक ग्रेडिंग नहीं तो छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं

कानपुर। शुल्क प्रतिपूर्ति और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्र-छात्राओं का दाखिला नैक ग्रेडिंग वाले कॉलेज में ही लेना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर नैक और एनबीए ग्रेडिंग रहित किसी कॉलेज में एडमिशन लिया गया तो सरकारी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार की गाइडलाइन को समाज कल्याण विभाग ने सख्ती से लागू कर दिया है। जिन कॉलेजों को इन संस्थाओं से ग्रेडिंग मिली है, वे अपना नैक ग्रेडिंग सर्टिफिकेट विकास भवन स्थित समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में जमा कर रहे हैं। सीएसजेएम विश्वविद्यालय से संबद्ध कानपुर नगर जिले के 80 कॉलेजों में 54 के पास नैक ग्रेडिंग नहीं है।

ऐसे में अगर कोई छात्र यहां एडमिशन लिए है और तो उसे शुल्क प्रतिपूर्ति के तहत फीस वापसी नहीं हो सकेगी। इंटर पास हुए छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में नए सत्र में एडमिशन लेंगे, ऐसे में नैक और एनबीए ग्रेडिंग वाले कॉलेज में दाखिला लेने वालों को ही प्रदेश सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति और प्रोफेशनल कार्सेज में प्रवेश लेने वालों को ही फीस वापसी योजना का लाभ मिलेगा। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सरकारी छात्रवृत्ति पा रहे रेग्युलर स्टूडेंट्स और कॉलेजों में छात्रवृत्ति के नाम पर हो रहे घोटाले को रोकने के लिए बायोमीट्रिक अनिवार्य कर दी गई है। हर कॉलेज को समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की बायोमीट्रिक अटेंडेंस और कॉलेज प्रबंधन की बायोमीट्रिक अपलोड की जाएगी। यह शुरुआत में एक बार कराया जाएगा और बाद में छात्रवृत्ति की धनराशि जारी होने पर सत्यापन के लिए दोबारा बायोमीट्रिक से मिलान होगा। इससे छात्रवृत्ति के नाम पर होने वाले घोटाले नहीं होंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर शिल्पी सिंह ने बताया, केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत शासन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ उन्हीं कॉलेजों के स्टूडेंटों को मिलेगा, जिन संस्थाओं को नैक और एनबीए ग्रेडिंग मिली होगी। कॉलेज प्रशासन से कहा गया है कि वे अपने नैक ग्रेडिंग के सर्टिफिकेट समाज कल्याण विभाग में जमा करा दें। इससे समय से यह डाटा निदेशालय भेजा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।