Tragic Lightning Strike Claims Life of 14-Year-Old Gokul Kumar in Durgapur Village वज्रपात की चपेट में आने से बालक की मौत, परिजन में मचा कोहराम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Lightning Strike Claims Life of 14-Year-Old Gokul Kumar in Durgapur Village

वज्रपात की चपेट में आने से बालक की मौत, परिजन में मचा कोहराम

संग्रामपुर के दुर्गापुर गांव में बुधवार शाम 6.30 बजे वज्रपात से 14 वर्षीय गोकुल कुमार की मौत हो गई। वह बारिश के बाद कुछ दूर घर से बाहर निकला था। परिवार ने उसे स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 22 May 2025 04:52 AM
share Share
Follow Us on
वज्रपात की चपेट में आने से बालक की मौत, परिजन में मचा कोहराम

संग्रामपुर,एक संवाददाता। बुधवार की शाम 6.30 बजे दुर्गापुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 14 वर्षीय गोकुल कुमार पिता शंभू यादव की मौत हो गयी। गोकुल कुमार शाम में बारिश के बाद घर से बाहर कुछ ही दूर निकला था कि वह वज्रपात की चपेट में आकर अचेत हो गया। परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई एवं तीन बहनों में सबसे बड़ा था। सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया।

अंचल अधिकारी ने बताया कि वज्रपात से मौत की सूचना मिली है। नियमानुसार परिजन को मुआवजा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।